Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वेस्टइंडीज ने किया अपने स्क्वॉड का ऐलान, टी20 टीम में नहीं मौजूद ये दो दिग्गज खिलाड़ी

वेस्टइंडीज ने किया अपने स्क्वॉड का ऐलान, टी20 टीम में नहीं मौजूद ये दो दिग्गज खिलाड़ी

वेस्टइंडीज की टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Aug 18, 2024 23:45 IST, Updated : Aug 18, 2024 23:46 IST
West Indies Cricket- India TV Hindi
Image Source : GETTY वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

WI vs SA T20I: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वाड में दो दिग्गज टी20 खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि आंद्रे रसेल और जेसन होल्डर हैं। इस दोनों खिलाड़ियों ने क्रिकेट वेस्टइंडीज से रेस्ट की मांग की थी और बोर्ड ने इस दोनों को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रेस्ट देने का फैसला किया है। आपको बता दें की यह सीरीज 23 से 27 अगस्त तक खेली जाएगा। सीरीज के सभी मुकाबले त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी स्टेडियम में में खेले जाएंगे। 

दोनों खिलाड़ियों को क्यों मिला रेस्ट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड ऐलान के वक्त वेस्टइंडीज के क्रिकेट निदेशक ने कहा कि आंद्रे रसेल ने आराम और रिकवरी के लिए समय मांगा है, साथ ही जेसन होल्डर ने भी आराम करने और रिकवरी के लिए समय मांगा है, जिन्होंने इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार पांच टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान वे क्रिकेट वेस्टइंडीज की विज्ञान और चिकित्सा टीम के साथ मिलकर काम करेंगे। 

टीम के हेड कोच का बड़ा बयान

वेस्टइंडीज के हेड कोच डैरेन सैमी ने कहा कि एक मजबूत साउथ अफ्रीकी टीम का सामना करना हमारी टीम के लिए अपने खेल की योजना को फिर से बनाने और उस पर फिर से ध्यान केंद्रित करने का एक शानदार मौका है। हमने हाल ही में उनके साथ खेला है और हमें काफी मिश्रित परिणाम मिले हैं, इसलिए यह एक रोमांचक और जरूरी सीरीज होनी चाहिए। मुझे हमारे द्वारा चुनी गई टीम पर भरोसा है, और 2026 में अगले टी20 वर्ल्ड कप पर नजर रखने के साथ, मुझे पता है कि खिलाड़ी सफलता हासिल करने के लिए काफी उत्सुक होंगे।

वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका मैच का शेड्यूल

  • 23 अगस्त - पहला टी20 इंटरनेशनल, वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका (ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी)
  • 25 अगस्त - दूसरा टी20 इंटरनेशनल वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका (ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी)
  • 27 अगस्त - तीसरा टी20 इंटरनेशनल अंतरराष्ट्रीय वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका (ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी)

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वाड

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेस (उप-कप्तान), एलिक अथानाजे, जॉनसन चार्ल्स, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, फेबियन एलन, शाई होप, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ओबेद मैककॉय, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड 

यह भी पढ़ें

The Hundred Final: दीप्ति शर्मा के छक्के ने लंदन स्पिरिट को दिलाई ट्रॉफी, आखिरी ओवर तक चला रोमांचक फाइनल मैच 

मोहम्मद शमी इस टूर्नामेंट के साथ करेंगे वापसी, 11 महीने के बाद इस टीम से खेलेंगे मुकाबला

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement