Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WPL 2025: रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को 9 रनों से हराया, फुलमाली की तूफानी पारी गई बेकार

WPL 2025: रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को 9 रनों से हराया, फुलमाली की तूफानी पारी गई बेकार

WPL 2025 का 19वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरत जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई के लिए हरमनप्रीत कौर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Written By: Hitesh Jha
Published : Mar 10, 2025 11:28 pm IST, Updated : Mar 10, 2025 11:28 pm IST
MI vs GG- India TV Hindi
Image Source : PTI मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स

WPL 2025 के 19वें मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस का सामना एश्ले गार्डनर की गुजरात जायंट्स से हुआ। इस मैच में मुंबई ने 9 रनों से जीत दर्ज की। यह गुजरात के खिलाफ मुंबई की लगातार छठी जीत है। इस लीग में मुंबई की टीम अब तक गुजरात के खिलाफ एक भी मैच नहीं हारी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुम्बई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 179 रन बनाए। लेकिन मुंबई इंडियंस की शानदार गेंदबाजी के आगे गुजरात जायंट्स ने की टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 170 रन ही बना सकी। 

हरमनप्रीत कौर ने खेली अर्धशतकीय पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही, तीसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाजी अमेलिया केर रन आउट हो गईं। उन्होंने नौ गेंदों पर एक चौके की मदद से पांच रन बनाए। इसके बाद हेली मैथ्यूज ने नैट सीवर ब्रंट के साथ मिलकर पारी को संभाला और पावरप्ले के खत्म होने तक कोई और नुकसान नहीं होने दिया। हेली 27 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद हरमनप्रीत और ब्रंट के बीच तीसरे विकेट के लिए 50+ रनों की साझेदारी हुई। ब्रंट 31 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 38 रनों की पारी खेलकर आउट हुईं। वहीं हरमनप्रीत ने 33 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 53 रन बनाए। अंत में मुंबई के लिए यास्तिका भाटिया ने 13 का योगदान दिया, जबकि सजीवन सजना 11 रन बनाकर नाबाद रहीं। गुजरात की गेंदबाजी की बात करें तो तनुजा कंवर, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा और एश्ले गार्डनर सभी ने 1-1 विकेट लिया।

भारती फुलमाली की तूफानी पारी गई बेकार

गुजरात की बल्लेबाजी की बात करें तो रन चेज के दौरान उनकी शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। चौथे ओवर में 15 के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लगा जब, बेथ मूनी 7 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद काशवी गौतम और हरलीन देओल ने पारी को संभालने की कोशिश लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो सकी। काशवी 14 गेंदों में 10, तो वहीं हरलीन देओल 17 गेंदों में 24 रन बनाकर चलती बनीं। कप्तान एश्ले गार्डनर इस मैच में अपना खाता तक नहीं खोल सकी। एक समय गुजरात की टीम 92 के स्कोर तक 6 विकेट गंवा चुकी थी। ऐसा लग रहा था कि टीम यहां से जल्द ही ऑलआउट हो जाएगी। लेकिन फिर भारती फुलमाली ने 25 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी खेलकर मैच का रुख पलट दिया। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 8 चौके और 4 छक्के लगाए। भारती की इस पारी के बाद गुजरात के लिए जीत की उम्मीदें जगी थी लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी का भी साथ नहीं मिला और पूरी टीम 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना सकी। मुंबई की तरफ से गेंदबाजी में अमेलिया केर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वहीं शबनम इस्माइल और हेली मैथ्यूज के खाते में 2-2 विकेट आए।

यह भी पढ़ें

Champions Trophy 2025: ICC ने किया टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान, रोहित को नहीं दी जगह, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

WPL 2025: हरमनप्रीत कौर ने नया इतिहास रचते हुए बनाया कीर्तिमान, खास लिस्ट में पहुंची नंबर 1 पर

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement