Friday, April 26, 2024
Advertisement

ऋद्धिमान साहा की मुश्किल है भारतीय टीम में वापसी, रणजी ट्रॉफी के आगामी सीजन से भी हुए बाहर

भारतीय टीम के नये मैनेजमेंट ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को बता दिया है मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में शुमार 37 साल के साहा उनके भविष्य की योजना में शामिल नहीं है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: February 09, 2022 9:45 IST
Wriddhiman Saha,Wriddhiman Saha News,Wriddhiman Saha Updates,Wriddhiman Saha india,Wriddhiman Saha I- India TV Hindi
Image Source : GETTY Wriddhiman Saha

अनुभवी विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने बंगाल के रणजी ट्रॉफी अभियान से हटने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि भारतीय टीम के नये मैनेजमेंट ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को बता दिया है मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में शुमार 37 साल के साहा उनके भविष्य की योजना में शामिल नहीं है और चार मार्च से मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए उनका चयन नहीं  होगा। 

ऋषभ पंत टीम मैनेजमेंट के पसंदीदा विकेटकीपर हैं और आंध्र प्रदेश के  कोना भरत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था। इस मामले की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ टीम प्रबंधन के प्रभावशाली लोगों ने ऋद्धिमान को स्पष्ट रूप से बता दिया है कि वे आगे बढ़ना चाहते हैं और ऋषभ पंत के साथ कुछ नये  बैक-अप (विकल्प) तैयार करना चाहते हैं।’’ 

यह भी पढ़ें- IND W vs NZ W: एकमात्र टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने भारत को 18 रन से हराया

उन्होंने कहा, ‘‘ ऋद्धिमान को  समझाया गया था कि उन्हें श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना जाएगा क्योंकि अब समय आ गया है जब कोना भरत को  सीनियर टीम के साथ अनुभव लेने का मौका मिले। ’’ 

उन्होंने बताया, ‘‘शायद यही कारण है, ऋद्धिमान ने बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया और संयुक्त सचिव स्नेहाशीष गांगुली को सूचित कर दिया है वह  ‘निजी कारणों’ से इस सत्र में रणजी ट्रॉफी नहीं खेलेंगे।’’ 

यह भी पढ़ें- ODI Rankings: महिला वनडे रैंकिंग में मंधाना पांचवें स्थान पर पहुंची, मिताली दूसरे पर बरकरार

सूत्र ने बताया, ‘‘यही कारण है कि चयनकर्ताओं (सीएबी) ने उनका चयन नहीं किया। वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। ’’ साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट में  तीन शतक की मदद से 1353 रन बनाये है। इस दौरान उनका औसत 30 से कम रहा है। उन्होंने हालांकि विकेट के पीछे 104 शिकार किये है जिसमें 92 कैच और 12 स्टंपिंग शामिल है। 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement