Monday, July 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WTC Points Table: लीड्स टेस्ट हारते ही औंधे मुंह गिरी टीम इंडिया, बांग्लादेश और श्रीलंका से भी नीचे गई

WTC Points Table: लीड्स टेस्ट हारते ही औंधे मुंह गिरी टीम इंडिया, बांग्लादेश और श्रीलंका से भी नीचे गई

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेला गया पहला टेस्ट 5 दिन तक चला। इस मैच में भारत की ओर से 5 शतक लगे लेकिन जीत इंग्लैंड को मिली।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jun 24, 2025 23:46 IST, Updated : Jun 24, 2025 23:46 IST
IND vs ENG
Image Source : GETTY इंग्लैंड बनाम भारत

लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने बेन डकेट की शानदार शतकीय पारी के दम पर 371 रनों का विशाल लक्ष्य बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया। इंग्लैंड ने ये मुकाबला पांचवें दिन पांच विकेट से अपने नाम किया और इसी के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे बेन डकेट, जिन्होंने 170 गेंदों में 21 चौकों और एक छक्के की मदद से 149 रन की शानदार पारी खेली। डकेट ने अपने साथी जैक क्रॉली (65 रन) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 188 रन की मजबूत साझेदारी की। इस जोड़ी ने भारत की वापसी की सारी उम्मीदें पहले ही सत्र में खत्म कर दी थीं। इसके बाद जो रूट ने 53 रन और जैमी स्मिथ ने 44 रन की उपयोगी पारियां खेलते हुए टीम को ऐतिहासिक लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

WTC पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड ने किया कमाल

इस जीत से इंग्लैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 12 कीमती पॉइंट मिले हैं और उसका पॉइंट प्रतिशत यानी PCT 100 है। इस तरह इंग्लैंड ने WTC पॉइंट्स टेबल 2025-27 में टॉप पर कब्जा कर लिया है। वहीं, बांग्लादेश की टीम 4 पॉइंट के साथ दूसरे और श्रीलंका की टीम तीसरे पायदान पर हैं। लंका के भी 4 ही पॉइंट हैं। दोनों टीमों का PCT भी बराबर है। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हाल ही में गॉले में खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। यही वजह है कि दोनों टीमों के पॉइंट और PCT बराबर हैं। 

टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका

दूसरी तरफ, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में हार से आगाज करने वाली टीम इंडिया को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। टीम इंडिया ने सीधे टेबल में चौथे स्थान से आगाज किया है। भारत के हिस्से में अभी 0 पॉइंट और 0 PCT हैं। टीम इंडिया बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी टीमों से भी नीचे हैं। ऐसे में अगले टेस्ट में टीम इंडिया को वापसी कर पॉइंट हासिल करना बेहद जरूरी होगा।

2 जुलाई से होगा दूसरे टेस्ट का आगाज

लीड्स टेस्ट में मिली हार से टीम इंडिया का WTC सफर अभी शुरू ही हुआ है, लेकिन इस तरह के झटके भविष्य में पॉइंट प्रतिशत (PCT) पर भारी पड़ सकते हैं। इंग्लैंड ने शानदार जीत के साथ WTC 2025-27 की रेस में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। अब देखना होगा कि अगले टेस्ट में भारतीय टीम वापसी कर पाती है या नहीं। बता दें, भारत और इंग्लैंड के बीच 2 जुलाई से बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement