श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 6 सितंबर को खेला गया। इस मैच में श्रीलका को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम इस मैच में 80 रन पर सिमट गई। यह टी-20 क्रिकेट में श्रीलंका दूसरा सबसे लोएस्ट स्कोर है। इस मैच में श्रीलंका के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था।
टी-20 क्रिकेट में श्रीलंका का लोएस्ट स्कोर क्या है?
टी-20 क्रिकेट में श्रीलंका के लोएस्ट स्कोर की बात करें तो वह 77 रनों का है। यह स्कोर उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2024 में बनाया था। वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ इस मैच में उनकी टीम 80 रनों पर सिमट गई। यह टी-20 क्रिकेट में उनका दूसरा सबसे लोएस्ट स्कोर है। वहीं उनका तीसरा लोएस्ट स्कोर भारत के खिलाफ 2016 में आया था जहां उनकी टीम 82 रनों पर ऑल आउट हुई थी।
श्रीलंका के बल्लेबाजों ने किया निराश
जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच की बात करें तो वहां श्रीलंका के लिए टॉप रन स्कोरर कामिल मिशारा रहे, उन्होंने 20 गेंदों पर 20 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान चरिथ असलांका और दासुन शनाका ही दो ऐसे बल्लेबाज थे जो दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए। हालांकि दोनों ही बल्लेबाजों ने इस मैच में धीमी बल्लेबाजी की। असलंका 23 गेंदों पर 18 तो वहीं दसुन शनाका 21 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हो गए। जिम्बाब्वे की तरफ से सिकंदर रजा ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में मात्र 11 रन देकर 3 विकेट लिए।
जिम्बाब्वे ने बेहद आसानी से हासिल किया टारगेट
81 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम इस टारगेट को 14.2 ओवर में पांच विकेट गंवाकर हासिल करने में कामयाब रही। ताशिंगा मुसेकिवा टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, उन्होंने 14 गेंदों पर 21 रन बनाए। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज तदिवानाशे मारुमानी ने 12 गेंदों पर 17 रन बनाए। जिम्बाब्वे की इस जीत के साथ ही तीन मैचों की ये सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर पहुंच चुकी है। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 7 सितंबर को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें
इस तारीख को BCCI के नए चीफ का होगा चुनाव, IPL चेयरमैन को लेकर भी सामने आया अपडेट