Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2021 के नए सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स ने लॉंच की नई जर्सी, देखें Video

IPL 2021 के नए सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स ने लॉंच की नई जर्सी, देखें Video

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मौरिस ने कहा ,‘‘2015 से अब तक जर्सी में काफी बदलाव आये हैं। यह बेहद खूबसूरत जर्सी है।’’

Reported by: Bhasha
Published : Apr 05, 2021 10:52 am IST, Updated : Apr 05, 2021 10:52 am IST
Rajasthan Royals- India TV Hindi
Image Source : TWITTER- @RAJASTHANROYALS Rajasthan Royals

जयपुर| राजस्थान रॉयल्स ने नौ अप्रैल से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन के लिये अपनी जर्सी का अनावरण स्टेडियम में लाइव शो के जरिए किया। आईपीएल शुक्रवार को मुंबई में शुरू होगा। 

सवाई मानसिंह स्टेडियम पर थ्री डी प्रोजेक्शन और लाइट शो के बीच रॉयल्स की जर्सी का अनावरण हुआ। इसका सीधा प्रसारण स्टेडियम से दुनिया भर के दर्शकों और मुंबई में बायो बबल में रह रहे रॉयल्स के खिलाड़ियों के लिये किया गया। 

टीम ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘यह शो उन सभी बातों का जश्न था जो राजस्थान के प्रशंसकों के दिल के करीब है यानी स्टेडियम, जयपुर, राजस्थानी संस्कृति और यहां का परिदृश्य। इसमें यह भी बताया गया कि रेडबुल के साथ मिलकर कैसे टीम तेजी से नये सुझावों के साथ आगे बढ रही है।’’

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मौरिस ने कहा ,‘‘2015 से अब तक जर्सी में काफी बदलाव आये हैं। यह बेहद खूबसूरत जर्सी है।’’

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement