Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2022: सुनील गावस्कर गुजरात टाइटंस के इस खिलाड़ी के हुए फैन, बताया- क्यों कहते हैं 'Ice Man'

IPL 2022: सुनील गावस्कर गुजरात टाइटंस के इस खिलाड़ी के हुए फैन, बताया- क्यों कहते हैं 'Ice Man'

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के अब तक के शानदार सफर में राहुल तेवतिया ने अहम भूमिका निभाई है। पूरे सीजन में अभी तक उन्होंने 44.75 की औसत और 161.26 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

Edited by: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : May 03, 2022 15:55 IST
सुनील गावस्कर ने...- India TV Hindi
Image Source : IPL, ट्विटर सुनील गावस्कर ने राहुल तेवतिया को दिया है 'Ice Man' नाम

Highlights

  • सुनील गावस्कर ने राहुल तेवतिया के बैटिंग स्टाइल की तारीफ की
  • राहुल तेवतिया ने इस सीजन 9 मैचों में बनाए 179 रन
  • करीब चार मैचों में तेवतिया ने मैच फिनिश करके गुजरात को दिलाई जीत

राहुल तेवतिया IPL 2022 में अलग ही टच में नजर आ रहे हैं। हालांकि, पिछले कुछ सीजन से उन्हें अपनी पुरानी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए भी मैच फिनिश करते देखा गया था। लेकिन हमेशा यह कहा जाता था कि वह सिर्फ एक दो मैच में ऐसा करते हैं। लेकिन इस बार तेवतिया अलग ही लेवल पर खेल रहे हैं और एक-दो नहीं करीब चार मैच इस बार वह अपनी टीम के लिए सफलतापूर्वक फिनिश कर चुके हैं। यही कारण है कि दिग्गज सुनील गावस्कर भी उनकी तारीफ कर रहे हैं।

महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि शारजाह में आईपीएल 2020 के दौरान शेल्डन कोटरेल को एक ओवर में पांच छक्के जड़ने के बाद से राहुल तेवतिया का आत्मविश्वास बढ़ा। उन्होंने कहा कि उस कॉन्फिडेंस के कारण ही वह इस तरह से खेल सकता है। तेवतिया गुजरात टाइटंस के लिए इस सीजन जबर्दस्त फॉर्म में हैं और कई मैचों में आखिरी ओवर में टीम को जीत दिला चुके हैं। 

भारत की टी20 टीम में उनके चयन का दावा पुख्ता माना जा रहा है। सुनील गावस्कर ने आईपीएल के ब्रॉडकास्टिंग चैनल से कहा कि,‘‘शारजाह में शेल्डन कोटरेल को जड़े छक्कों से तेवतिया का आत्मविश्वास बढा कि वह असंभव को संभव कर सकता है । हमने उसे नामुमकिन को मुमकिन करते देखा। डेथ ओवरों में उसकी बल्लेबाजी में आत्मविश्वास झलकता है । वह गेंद के आने का इंतजार करता है और अपने शॉट खेलता है। उसके पास सारे शॉट हैं लेकिन सबसे अहम संकट के क्षणों में आपा नहीं खोने का उसका गुण है ।’’ 

IPL 2022 GT vs PBKS, Preview: पंजाब के खिलाफ प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगी गुजरात, राहुल तेवतिया पर होंगी नजरें

उन्होंने तेवतिया को ‘आइस मैन’ का उपनाम दिया है। उन्होंने कहा ,‘‘मैं उसे आइस मैन इसलिए कहता हूं कि वह क्रीज पर होता है तो तनिक भी घबराता नहीं है । वह गेंद को भांप लेता है और उसे पता होता है कि कौन सा शॉट खेलना है।’’ गावस्कर ने कहा,‘‘अपने दिमाग में वह तैयारी कर चुका होता है कि अगर गेंद यहां गिरेगी तो उसे यह शॉट खेलना है और हमेशा छक्का जड़ देता है । यही वजह है कि वह आइस मैन है क्योंकि वह हालात से भयभीत नहीं होता।’’

IPL 2022 में तेवतिया का प्रदर्शन

राहुल तेवतिया ने अपनी टीम गुजरात टाइटंस की सफलता में इस सीजन बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। 9 मैचों में उनके नाम सिर्फ 179 रन दर्ज हैं लेकिन यह 179 रन मैच विनिंग पारियों के हैं। वह चार बार नाबाद रहे हैं। उनका औसत 44.75 और स्ट्राइक रेट 161.26 का है। उनका सर्वोच्च स्कोर 43 रन नाबाद है। उनकी टीम इस सीजन में 9 में 8 मैच जीत चुकी है और लगभग प्लेऑफ में अपनी जगह भी पक्की कर चुकी है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement