Friday, April 26, 2024
Advertisement

Highlights, RR vs RCB IPL 2022: बैंगलोर ने राजस्थान को 4 विकेट से हराया

आईपीएल 2022 के एक अहम मुकाबले में आज बैंगलोर की टीम ने राजस्थान को 4 विकेट से हरा दिया है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: April 05, 2022 23:26 IST
File photo of Sanju samson- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM File photo of Sanju samson

आईपीएल 2022 के एक अहम मुकाबले में बैंगलोर की टीम ने राजस्थान को 4 विकेट से हरा दिया है। 

संभावित प्लेइंग xi

राजस्थान रॉयल्स (RR): जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

 

LIVE Score, RR vs RCB IPL 2022: राजस्थान के सामने जीत की चुनौती

Auto Refresh
Refresh
  • 11:16 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    विकेट

    154 के स्कोर पर बैंगलोर को लगा छठा झटका। शहबाज अहमद 45 रन बनाकर बोल्ट की गेंद पर आउट

  • 11:11 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    18 गेंदों पर 28 रनों की जरूरत

    आरसीबी को जीत के लिए 3 ओवरों में 28 रनों की जरूरत

  • 11:05 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    16 ओवर समाप्त

    16 ओवरों की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर 5 विकेट खोकर 138 रन। जीत के लिए 4 ओवर में 32 रनों की जरूरत

  • 10:50 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    अश्विन का ओवर रहा मंहगा

    दिनेश कार्तिक ने 14वें ओवर में की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी। अश्विन के ओवर में पड़े 21 रन

  • 10:42 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    रदरफोर्ड आउट

    रदरफोर्ड 5 रन बनाकर बोल्ट का बने शिकार

  • 10:33 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    11 ओवर खत्म

    11 ओवरों की समाप्ति के बाद राजस्थान का स्कोर 4 विकेट खोकर 71 रन।

  • 10:25 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    विली नहीं खोल पाए खाता

    विराट कोहली के रन आउट होने की अगली ही गेंद पर युजवेंद्र चहल ने डेविड विली को बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। चहल ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर अपना दूसरा विकेट लिया। आरसीबी ने अब 9 ओवर में 62 रन पर चार विकेट गंवा दिए हैं।

  • 10:23 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    विराट कोहली रन आउट

    7 रन में आरसीबी ने अपने तीन विकेट एक के बाद एक गंवा दिए हैं। पूर्व कप्तान विराट कोहली 5 रन बनाकर रन आउट हो गए। 8.4 ओवर के बाद टीम का स्कोर है 62 पर तीन विकेट। 6.5 ओवर तक 55 पर एक भी विकेट नहीं था।

  • 10:19 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    नवदीप सैनी ने अनुज रावत को किया आउट

    आरसीबी को लगातार दो ओवर में दोनों ओपनर्स के विकेट गंवाने पड़े हैं। 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर डु प्लेसिस (29) को चहल ने आउट किया था। फिर अगले ओवर की आखिरी गेंद पर नवदीप सैनी ने अनुज रावत को 26 पर वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया।

  • 10:12 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    डु प्लेसिस 29 पर आउट

    राजस्थान के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने सातवें ओवर की अंतिम गेंद पर आरसीबी को बड़ा झटका दिया। कप्तान डु प्लेसिस 20 गेंदों पर 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 7 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर है एक विकेट पर 55 रन। जीत के लिए टीम को 170 रन बनाने हैं।

  • 10:05 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    पॉवरप्ले में RCB ने नहीं खोया विकेट

    170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने अच्छी शुरुआत की है। पॉवरप्ले में टीम ने बिना किसी विकेट के 48 रन बना लिए हैं। कप्तान डु प्लेसिस 24 और उनके साथी ओपनर अनुज रावत 22 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

  • 9:50 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    बोल्ट के ओवर में बने 16 रन

    आरसीबी को कप्तान फाफ डु प्लेसिस और उनके साथी ओपनर अनुज रावत ने अच्छी शुरुआत दे दी है। पहले दो ओवर में संभलकर खेलने के बाद दोनों ने ट्रेंट बोल्ट के दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में 16 रन बटोरे। तीन ओवर में टीम का स्कोर 28 रन हो गया है और जीत के लिए 170 रनों की जरूरत है।

  • 9:40 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    आरसीबी की पारी शुरू

    170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने की कवायद में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी शुरू हो गई है। कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ सलामी बल्लेबाज अनुज रावत क्रीज पर मौजूद हैं। राजस्थान ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 169 रन बनाए थे।

  • 9:39 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    आरसीबी को मिला 170 का लक्ष्य

    राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए आरसीबी को 170 रनों का लक्ष्य दिया है। जोस बटलर ने 70 और शिमरोन हेटमायर ने 42 रनों की शानदार नाबाद पारियां खेलीं।

  • 9:14 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    जोस बटलर का अर्धशतक

    19 ओवर की समाप्ति के बाद राजस्थान का स्कोर 3 विकेट खोकर 146 रन। बटलर ने 42 गेंदों पर पूरा किया अपना अर्धशतक

  • 9:14 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    जोस बटलर का अर्धशतक

    19 ओवर की समाप्ति के बाद राजस्थान का स्कोर 3 विकेट खोकर 146 रन। बटलर ने 42 गेंदों पर पूरा किया अपना अर्धशतक

  • 9:09 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    18 ओवर समाप्त

    18 ओवर की समाप्ति के बाद 3 विकेट खोकर 126 रन।

  • 9:04 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    17 ओवर समाप्त

    17 ओवर की समाप्ति के बाद 3 विकेट खोकर 117 रन 

  • 8:53 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    15 ओवर समाप्त

    15 ओवरों की समाप्ति के बाद राजस्थान का स्कोर 3 विकेट खोकर 102 रन

  • 8:46 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    13 ओवर समाप्त

    13 ओवर की समाप्ति के बाद राजस्थान का स्कोर 3 विकेट खोकर 89 रन। बटलर 34 और हेटमायर 1 रन बनाकर नाबाद

  • 8:36 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    संजू सैमसन आउट

    86 के स्कोर पर राजस्थान को लगा तीसरा झटका। सैमसन 8 रन बनाकर हसरंगा की गेंद पर आउट

  • 8:32 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    11 ओवर समाप्त

    11 ओवर की समाप्ति के बाद राजस्थान का स्कोर 2 विकेट खोकर 80 रन

  • 8:27 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    पडीक्कल आउट

    76 के स्कोर पर राजस्थान को लगा दूसरा झटका। पडीक्कल 37 रन बनाकर हर्षल की गेंद पर आउट

  • 8:17 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    9 ओवर समाप्त

    9 ओवर की समाप्ति के बाद राजस्थान का स्कोर 1 विकेट खोकर 73 रन। पडीक्कल 30 और बटलर 36 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

  • 8:12 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    8 ओवर समाप्त

    8ओवर की समाप्ति के बाद राजस्थान का स्कोर 1 विकेट खोकर 61 रन। पडीक्कल 31 और बटलर 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

  • 8:08 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    7 ओवर समाप्त

    7 ओवर की समाप्ति के बाद राजस्थान का स्कोर 1 विकेट खोकर 47 रन। पडीक्कल 20 और बटलर 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

  • 8:03 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    पावरप्ले समाप्त

    6 ओवर की समाप्ति के बाद राजस्थान का स्कोर 1 विकेट खोकर 35 रन। पडीक्कल 19 और बटलर 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

  • 7:58 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    5 ओवर समाप्त

    5 ओवर की समाप्ति के बाद राजस्थान का स्कोर 1 विकेट खोकर 30 रन। पडीक्कल 17 और बटलर 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

  • 7:53 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    4 ओवर समाप्त

    4 ओवर की समाप्ति के बाद राजस्थान का स्कोर 1 विकेट खोकर 25 रन।

  • 7:47 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    3 ओवर समाप्त

    3 ओवरों की समाप्ति के बाद राजस्थान का स्कोर 1 विकेट खोकर 17 रन।

  • 7:43 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    पहला विकेट गिरा

    6 के स्कोर पर राजस्थान को लगा पहला झटका। यशस्वी 4 रन बनाकर विली की गेंद पर बोल्ड

  • 7:34 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    पहला ओवर खत्म

    पहले ओवर की समाप्ति के बाद राजस्थान का स्कोर 2/0

  • 7:30 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    मैच शुरू

    राजस्थान के लिए यशस्वी जयसवाल और जोस बटलर मैदान पर। आरसीबी के लिए सिराज डाल रहे पहला ओवर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement