Thursday, May 02, 2024
Advertisement

53 साल के माइक टायसन ने बॉक्सिंग रिंग में दिए वापसी के संकेत, जारी किया ये वीडियो

पूर्व मुक्केबाज टायसन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पंच मारते हुए नजर आ रहे है।

IANS Reported by: IANS
Published on: May 12, 2020 16:01 IST
Mike Tyson- India TV Hindi
Image Source : GETTY Mike Tyson

लंदन| पूर्व हेवीवेट चैंपियन माइक टायसन ने सोशल मीडिया पर एक संदेश के जरिए वापसी के संकेत दिए हैं। पूर्व मुक्केबाज टायसन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पंच मारते हुए नजर आ रहे है। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शान में लिखा, " जब आप स्मार्ट होते हैं तो कुछ भी संभव हो सकता है। ट्रेनिंग स्मार्ट, वापसी स्मार्ट।"

वीडियो के अंत में टायसन ने कहा, "मैं वापस आ गया हूं।"

53 वर्षीय टायसन ने पिछले सप्ताह भी एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने वापसी के संकेत दिए थे। वीडियो में वह वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे थे। टायसन अगर रिंग में वापसी करते हैं तो न्यूजीलैंड के रग्बी खिलाड़ी सोनी बिल और आस्ट्रेलिया के पूर्व एनआरएल खिलाड़ी पॉल गैलेन तथा एवेंडर होलीफील्ड उनके प्रतिद्वंद्वी हो सकते हैं।

टायसन ने 1986 में 20 साल की उम्र में ट्रेवर बेबरिक को हराक दुनिया का सबसे युवा हैवीवेट चैंपियन होने का रिकॉर्ड दर्ज कराया था।

ये भी पढ़ें : कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में लियोनेल मेसी ने दान किए 4 करोड़ रुपए

टायसन ने अपना आखिरी मुकाबला 2005 में केविन मैकब्राइड के खिलाफ खेला था। उन्होंने अपने करियर में 58 में से 50 मुकाबले जीते थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement