Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

ISL 2020: मुंबई सिटी एफसी और केरल ब्लास्टर्स के बीच हुई कांटे की टक्कर, मुकाबला हुआ ड्रॉ

आईएसएल के इस मुकाबले का पहला हाफ सूखा रहने के बाद दूसरे हाफ में दो गोल हुए और दोनों टीमें 1-1 के स्कोरलाइन के साथ अंक बांटने पर मजबूर हुईं। 

IANS Edited by: IANS
Published on: December 05, 2019 23:40 IST
football, indian football, indian super league, Indian Super League 2019-20, isl, ISL 2019-20, isl l- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/ ISL Indian Super League

मुंबई फुटबॉल एरेना में को मेजबान मुंबई सिटी एफसी और केरला ब्लास्टर्स ने रोमांचक ड्रॉ खेला। हीरो इंडियन सुपर लीग के छठे सीजन के इस मुकाबले का पहला हाफ सूखा रहने के बाद दूसरे हाफ में दो गोल हुए और दोनों टीमें 1-1 के स्कोरलाइन के साथ अंक बांटने पर मजबूर हुईं। मैच के दोनों गोल दूसरे हाफ में सिर्फ दो मिनट के अंतराल पर हुए। केरला ने पहला गोल कर बढ़त ली लेकिन दो मिनट बाद मेजबान टीम बराबरी कर ले गई। इस बराबरी के गोल ने मुंबई को अंक तालिका में एक स्थान का फायदा पहुंचा दिया। वह सातवें से छठे पर आ गई है। ओडिशा छठे से सातवें पर फिसल गई है। केरला अपने आठवें स्थान पर ही कायम है। यह मुंबई का सात मैचों में चौथा और केरला का तीसरा ड्रॉ है।

पहला हाफ गोलरहित लेकिन रोमांचक रहा। केरला ने ठोस शुरुआत की और हमले पर हमले किए। हालांकि इसके बावजूद केरला की टीम मुम्बई के गोलकीपर अमरिंदर को छका नहीं सकी। मैच का सबसे अच्छा मौका केरला के मेसी बाउली ने बनाया।

जवाब में मुम्बई की टीम ने 30 मिनट के बाद लय पकड़ी और कई अच्छे हमले किए। मुम्बई के लिए सबसे करीबा मामला मोदू सोगोउ के खाते में दर्ज हुआ लेकिन किस्मत ने उनका और टीम का साथ नहीं दिया।

मेसी ने मुम्बई के खिलाफ 25वें मिनट में प्रयास किया। एक शानदार बाइसिकिल किक से उन्होंने अमरिंदर को छकाने की कोशिश की लेकिन मुम्बई के गोलकीपर ने डाइव लगाते हुए एक शानदार सेव किया और अपनी टीम को पिछड़ने से बचा लिया।

42वें मिनट में सोगोउ ने केरल के गोलकीपर टीपी रहनेश की जबरदस्त परीक्षा ली, जिसमें रहनेश सफल रहे। इस हाफ में तीन पीले कार्ड दिखाए गए।

रेहनेश ने दूसरे हाफ में भी अपनी शानदारी गोलकीपिंग से मुंबई को गोल नहीं करने दिए। 57वें मिनट में अमिने शेरमिती ने बिपिन सिंह को गेंद देनी चाहिए, जिसे रेहनेश ने बीच में ही रोक गोल के खतरे को खत्म कर दिया।

इसी तरह 62वें मिनट में भी रेहनेश ने बिपिन को ब्लॉक कर गोल की संभावनाओं को खत्म कर दिया। इसी मिनट केरला ने बदलाव कर सैमुएल को मैदान पर भेजा और सहल अब्दुल समद को बाहर बुलाया।

केरला भी हालांकि पीछे नहीं रहने वाली थी। 67वें मिनट मेसी बाउली ने लेफ्ट फ्लैंक से एक शानदार मूव बना निशाना साधा जो बाहर चला गया। मेसी इसके बाद विफल नहीं हुए और उन्होंने 75वें मिनट में पोस्ट के सामने से गेंद को नेट में डाल केरला को 1-0 से आगे कर दिया।

यहां जेस्सेल कारनेइरो मेसी को गेंद दी थी जिसे मेसी ने अंजाम तक पहुंचाया। मेसी जश्न से पूरी तरह बाहर आ पाते, उससे पहले ही उनका जश्न फीका पड़ गया क्योंकि शेरमिती ने 77वें मिनट में मुंबई के लिए बराबरी का गोल कर दिया।

शेरमिती ने यह गोल रिबाउंड पर किया क्योंकि रेहनेश ने पहले प्रयास को रोक लिया। वहीं, खड़े शेरमिती ने मौको को भांपा और तुरंत जाकर गेंद को पैर के इशारे पोस्ट में धकेल दिया।

यहां से दोनों टीमों का प्रयास विजयी गोल करने का था जिसमें सफलता दोनों ही टीमों से महरूम रही और दोनों को अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement