Saturday, April 27, 2024
Advertisement

कोपा अमेरिका फाइनल में जीत के बाद मेसी ने नेमार को गले से लगाया, दिखाई शानदार खेल भावना

ब्राजीलियाई फारवर्ड को उनके साथियों, मैनेजर और सहयोगी स्टाफ ने सांत्वना दी। नेमार को सांत्वना देने वालों में मेसी भी थे। वह पास आए और नेमार को गले लगाया ताकि वह अपनी भावनाओं को इकट्ठा कर सकें। 

IANS Edited by: IANS
Published on: July 11, 2021 16:54 IST
Messi, Neymar, Copa America, Sports, Football - India TV Hindi
Image Source : GETTY Neymar Jr. of Brazil hugs Lionel Messi of Argentina

कोपा अमेरिका फाइनल में जहां लियोनेल मेसी के अर्जेंटीना के लिए उत्साह लेकर आया वहीं नेमार के ब्राजील को पीड़ा हुई। फाइनल सीटी बजने के बाद अर्जेंटीना की 1-0 से जीत हुई। विजेता टीम जहां जश्न में डूब गई वहीं नेमर अपने आंसू नही रोक पा रहे थे।

ब्राजीलियाई फारवर्ड को उनके साथियों, मैनेजर और सहयोगी स्टाफ ने सांत्वना दी। नेमार को सांत्वना देने वालों में मेसी भी थे। वह पास आए और नेमार को गले लगाया ताकि वह अपनी भावनाओं को इकट्ठा कर सकें। 

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन पर भड़के रमीज राजा, बाबर की कप्तानी पर उठाए सवाल

नेमार के पेरिस सेंट-जर्मेन चले जाने से पहले दोनों चार साल तक बार्सिलोना में साथ रहे थे।

अर्जेंटीना ने 28 वर्षों में अपना पहला कोपा अमेरिका खिताब जीता, जिससे मेसी को अर्जेंटीना के रंगों में अपनी पहली ट्रॉफी मिली। रविवार से पहले, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेसी की जीत 2005 में अंडर -20 फीफा विश्व कप और 2008 में बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक थी।

22वें मिनट में एंजेल डि मारिया के गोल ने मेहमानों को ब्राजील पर 1-0 से जीत दिला दी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement