Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. सिंगापूर ओपन 2019: सिंधु और सायना ने एक साथ क्वार्टरफाइनल में पहुँच कर बनाया दबदबा

सिंगापूर ओपन 2019: सिंधु और सायना ने एक साथ क्वार्टरफाइनल में पहुँच कर बनाया दबदबा

  ओलम्पिक रजत पदक विजेता और चौथी सीड सिंधु ने 355,000 अमेरिकी डॉलर वाले इस टूनार्मेंट के दूसरे दौर में वल्र्ड नंबर-22 डेनमार्क की मिया ब्लिफेल्डट को सीधे गेम में 21-13, 21-19 से पराजित किया।

Reported by: IANS
Published : Apr 11, 2019 06:15 pm IST, Updated : Apr 11, 2019 06:15 pm IST
बैडमिंटन - India TV Hindi
Image Source : PTI पी. वी. सिन्धु और साइना नेहवाल 

सिंगापुर।शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु और सायना नेहवाल ने गुरुवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर सिंगापुर ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

ओलम्पिक रजत पदक विजेता और चौथी सीड सिंधु ने 355,000 अमेरिकी डॉलर वाले इस टूनार्मेंट के दूसरे दौर में वल्र्ड नंबर-22 डेनमार्क की मिया ब्लिफेल्डट को सीधे गेम में 21-13, 21-19 से पराजित किया। 
दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 40 मिनट तक चला। विश्व रैंकिंग में छठे पायदान पर काबिज सिंधु का डेनमार्क के प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ यह दूसरा मैच था और उन्होंने शुरूआत से ही दमदार खेल दिखाया। 
पहले गेम में सिंधु ने एकतरफा जीत दर्ज की जबकि दूसरे गेम में उन्हें थोड़ी बहुत टक्कर मिली। हालांकि, ब्लिफेल्डट उन्हें प्रतियोगिता में आगे बढ़ने से नहीं रोक पाई। 
इस साल की शुरूआत में स्पेन मास्टर्स का खिताब जीतने वाली ब्लिफेल्डट के खिलाफ दोनों ही मैचों में सिंधु जीत दर्ज करने में कामयाब रही हैं। क्वार्टर फाइनल में सिंधु का सामना चीन की काई यानयान से होगा। 
छठी सीड सायना ने दूसरे दौर में थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-16, 18-21, 21-19 से मात दी। सायना ने एक घंटे सात मिनट में यह मुकाबला जीता। वर्ल्ड नंबर-9 सायना का वर्ल्ड नंबर-21 चोचुवोंग के खिलाफ छह मैचों में यह पांचवीं जीत है। 
क्वार्टर फाइनल में सायना का सामना वर्ल्ड नंबर-3 और दूसरी सीड जापान की नोजोमी ओकुहारा से होगा, जिनके खिलाफ उनका 9-4 का रिकॉर्ड है। 
इस बीच, पुरुष एकल में पारुपल्ली कश्यप अपने दूसरे दौर के मुकाबले में चौथी सीड चीन के चेन लोंग से एक मिनट के मुकाबले में 9-21, 21-15, 16-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement