डायमंड लीग 2025 का फाइनल मैच ज्यूरिख में 28 अगस्त को होगा जिसमें नीरज चोपड़ा भी एक्शन में दिखाई देंगे। नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग के 2 लेग में हिस्सा लेने के साथ कुल 15 अंक हासिल करते हुए फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का किया था। उनका अब तक का सबसे बेहतर थ्रो 90.23 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो था जिसे वह फाइनल मुकाबले में और बेहतर करना चाहेंगे। नीरज ने इससे पहले साल 2022 में डायमंड लीग की ट्रॉफी को अपने नाम किया था।
नीरज का इन दिग्गजों से मिलेगी कड़ी टक्कर
नीरज चोपड़ा के लिए डायमंड लीग 2025 का फाइनल मैच जीतना आसान नहीं रहने वाला है, जहां पर उनका नाम ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स, जर्मनी के जूलियन वेबर और केन्या के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जूलियस येगो जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से होगा। इस सीजन को लेकर बात की जाए तो नीरज चोपड़ा और जूलियन वेबर के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। पेरिस लेग में जहां नीरज ने 88.16 मीटर के थ्रो से जीत हासिल की थी तो वहीं वेबर 87.88 मीटर के थ्रो से दोहा लेग में नीरज को मात दी थी। ऐसे में फाइनल मुकाबले में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने की उम्मीद की जा सकती है। नीरज चोपड़ा की ऐसे में नजरें दूसरी बार इस खिताब को जीतने पर होगी।
कहां पर देख सकते हैं डायमंड लीग 2025 का फाइनल मुकाबला
27 अगस्त को ज्यूरिख में होने वाले डायमंड लीग के फाइनल मुकाबले को लेकर बात की जाए तो उसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 11:15 बजे होगी, जिसमें इस इवेंट का सीधा प्रसारण भारतीय फैंस डायमंड लीग के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। बता दें कि डायमंड लीग 2025 में जैवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा सहित कुल 7 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिसमें साइमन वीलैंड, एंड्रियन मार्डारे, जूलियस येगो, केशोर्न वाल्कोट, एंडरसन पीटर्स, जूलियन वेबर का नाम शामिल है।
ये भी पढ़ें
ICC का बड़ा ऐलान, धाकड़ ऑलराउंडर के गेंदबाजी करने पर लगाया बैन
विराट और रोहित में कौन सबसे मुश्किल बल्लेबाज? धाकड़ तेज गेंदबाज ने कर दिया खुलासा