Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Diamond League Final: नीरज चोपड़ा की नजर ट्रॉफी जीतने पर, जानें कितने बजे शुरू होगा मुकाबला और कहां देखें

Diamond League Final: नीरज चोपड़ा की नजर ट्रॉफी जीतने पर, जानें कितने बजे शुरू होगा मुकाबला और कहां देखें

28 अगस्त को ज्यूरिख में डायमंड लीग 2025 का फाइनल खेला जाएगा, जिसमें भारत के स्टार जैवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा भी एक्शन में दिखाई देंगे जिनकी नजरें इस ट्रॉफी को जीतने पर होगी।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Aug 27, 2025 10:39 pm IST, Updated : Aug 27, 2025 10:39 pm IST
Neeraj Chopra- India TV Hindi
Image Source : GETTY नीरज चोपड़ा

डायमंड लीग 2025 का फाइनल मैच ज्यूरिख में 28 अगस्त को होगा जिसमें नीरज चोपड़ा भी एक्शन में दिखाई देंगे। नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग के 2 लेग में हिस्सा लेने के साथ कुल 15 अंक हासिल करते हुए फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का किया था। उनका अब तक का सबसे बेहतर थ्रो 90.23 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो था जिसे वह फाइनल मुकाबले में और बेहतर करना चाहेंगे। नीरज ने इससे पहले साल 2022 में डायमंड लीग की ट्रॉफी को अपने नाम किया था।

नीरज का इन दिग्गजों से मिलेगी कड़ी टक्कर

नीरज चोपड़ा के लिए डायमंड लीग 2025 का फाइनल मैच जीतना आसान नहीं रहने वाला है, जहां पर उनका नाम ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स, जर्मनी के जूलियन वेबर और केन्या के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जूलियस येगो जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से होगा। इस सीजन को लेकर बात की जाए तो नीरज चोपड़ा और जूलियन वेबर के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। पेरिस लेग में जहां नीरज ने 88.16 मीटर के थ्रो से जीत हासिल की थी तो वहीं वेबर 87.88 मीटर के थ्रो से दोहा लेग में नीरज को मात दी थी। ऐसे में फाइनल मुकाबले में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने की उम्मीद की जा सकती है। नीरज चोपड़ा की ऐसे में नजरें दूसरी बार इस खिताब को जीतने पर होगी।

कहां पर देख सकते हैं डायमंड लीग 2025 का फाइनल मुकाबला

27 अगस्त को ज्यूरिख में होने वाले डायमंड लीग के फाइनल मुकाबले को लेकर बात की जाए तो उसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 11:15 बजे होगी, जिसमें इस इवेंट का सीधा प्रसारण भारतीय फैंस डायमंड लीग के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। बता दें कि डायमंड लीग 2025 में जैवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा सहित कुल 7 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिसमें साइमन वीलैंड, एंड्रियन मार्डारे, जूलियस येगो, केशोर्न वाल्कोट, एंडरसन पीटर्स, जूलियन वेबर का नाम शामिल है।

ये भी पढ़ें

ICC का बड़ा ऐलान, धाकड़ ऑलराउंडर के गेंदबाजी करने पर लगाया बैन

विराट और रोहित में कौन सबसे मुश्किल बल्लेबाज? धाकड़ तेज गेंदबाज ने कर दिया खुलासा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement