Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. मलेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे श्रीकांत, शानदार अंदाज में मारी एंट्री

मलेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे श्रीकांत, शानदार अंदाज में मारी एंट्री

मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के किदाम्बी श्रीकांत फाइनल में पहुंच गए हैं और उन्होंने सेमीफाइनल में जापानी प्लेयर को शिकस्त दी है।

Edited By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : May 24, 2025 23:24 IST, Updated : May 24, 2025 23:24 IST
किदाम्बी श्रीकांत
Image Source : GETTY किदाम्बी श्रीकांत

भारतीय टीम के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में जापान के युशी टनाका पर सीधे गेम में जीत दर्ज कर छह साल में पहली बार बीडब्ल्यूएफ टूर्नामेंट के पुरुष एकल फाइनल में प्रवेश किया। श्रीकांत ने सटीक नेट प्ले और आक्रामक खेल की बदौलत दुनिया के 23वें नंबर के खिलाड़ी टनाका को रोमांचक मुकाबले में 21-18, 24-22 से शिकस्त दी।

जीत के बाद खुश हुए किदाम्बी श्रीकांत

किदाम्बी श्रीकांत ने जीत के बाद कहा कि मैं बहुत खुश हूं, काफी समय के बाद यहां तक पहुंचा हूं। श्रीकांत 2019 इंडिया ओपन में उपविजेता रहे थे और इसके बाद से इस 32 साल के खिलाड़ी का बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर में पहला फाइनल है। उन्होंने 2017 में चार खिताब जीते थे। उन्होंने कहा कि शारीरिक रूप से मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। लेकिन मैंने पिछले साल ज्यादा मैच नहीं खेले। अब क्वालीफाइंग खेल रहा हूं। इस बार सब ठीक रहा। मैं पिछले महीने से कड़ी मेहनत कर रहा हूं। बहुत लंबे समय के बाद ये जीत मिली।

शुरुआत में श्रीकांत ने कीं गलतियां  

शुरुआती गेम में किदाम्बी श्रीकांत ने टनाका की गति का मुकाबला करने की कोशिश करते हुए कुछ गलतियां कीं और 1-5 से पीछे हो गए। कुछ बेहतरीन स्ट्रेट स्लाइस और स्मैश से इस भारतीय ने अंतर कम किया, लेकिन जापानी खिलाड़ी ने एक शानदार क्रॉस स्मैश के साथ पांच अंक की बढ़त बनाए रखी। श्रीकांत ने धीरे धीरे रैलियां बनाईं और जापान के खिलाड़ी को गलतियां करने पर मजबूर करते हुए स्कोर 8-9 कर दिया। हालांकि ब्रेक के समय टनाका ने तीन अंक की बढ़त बनाए रखी। भारतीय खिलाड़ी ने 14-14 की बराबरी की और शानदार क्रॉस-कोर्ट रिटर्न से 19-16 की बढ़त हासिल कर ली।

श्रीकांत ने दिखाया आक्रामक खेल

स्मैश ने उन्हें दो गेम प्वाइंट दिलाए और उन्होंने पहला गेम अपने नाम कर लिया। टनाका ने दूसरे गेम में फिर जोरदार शुरुआत कर 3-0 के बाद 7-2 की बढ़त बना ली। लेकिन पहले गेम की तरह ही श्रीकांत ने आक्रामक तरीके से जवाब दिया और स्कोर 8-9 कर जल्द ही स्कोर बराबर कर दिया। टनाका ने कुछ आसान गलतियां कीं जिससे श्रीकांत 13-10 से आगे हो गए। फिर श्रीकांत ने मैच प्वाइंट हासिल किया। टनाका के वाइड शॉट से श्रीकांत मैच अपने पक्ष में कर लिया।

(Input: PTI)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement