Monday, April 29, 2024
Advertisement

Neeraj Chopra Final World Athletics Championships 2022 Highlights: नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल, एंडरसन ने जीता गोल्ड

Neeraj Chopra Final World Athletics Championships 2022 Highlights: नीरज चोपड़ा ने 19 साल बाद भारत को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेडल दिलाया है।

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @@PriyamSinha4
Updated on: July 24, 2022 14:40 IST
नीरज चोपड़ा सिल्वर...- India TV Hindi
Image Source : GETTYIMAGES नीरज चोपड़ा सिल्वर मेडल के साथ

Neeraj Chopra Final World Athletics Championships 2022 Highlights: यूजीन में जारी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने जैवलिन थ्रो ईवेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है। उन्होंने फाइनल राउंडर में 88.13 मीटर का बेस्ट थ्रो निकालकर यह उपलब्धि अपने नाम की। इससे पहले क्वालीफाइंग राउंड में पहले ही अटेम्पट में 88.39 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर उन्होंने पहली बार चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी। 

फाइनल मुकाबले की Highlights

  • ग्रेनाडा के जैवलिन थ्रोअर एंडरसन पीटर्स ने 6 में से तीन बार 90 मीटर से ज्यादा का थ्रो फेंक गोल्ड मेडल जीता। (90.24, 90.46, 87.2, 88.12, 85.83 और 90.54)
  • नीरज चोपड़ा का पांचवां और छठा प्रयास हुआ फाउल लेकिन फिर भी सिल्वर मेडल किया अपने नाम।
  • एंडरसन पीटर्स के तीसरे और चौथे राउंड के थ्रो, 87.21 और 88.12 मीटर।
  • चौथे प्रयास में नीरज चोपड़ा ने फेंका 88.13 मीटर का थ्रो। दूसरे स्थान पर पहुंचे और गोल्ड की उम्मीदें बढ़ीं।
  • पाकिस्तान के अरशद नदीम ने तय की अपनी सीजन बेस्ट 89.16 मीटर की दूरी। 5वें स्थान पर पाकिस्तानी थ्रोअर और चौथे स्थान पर भारत के नीरज चोपड़ा।
  • चेक रिपब्लिक के जाकूब वादलेच ने तीसरे प्रयास में फेंका सबसे अपना सबसे ज्यादा दूरी 88.09 मीटर का थ्रो।
  • तीसरे प्रयास में रोहित यादव ने फेंका 78.72 मीटर की दूरी पर भाला, 8वें स्थान पर मौजूद।
  • तीसरे प्रयास में नीरज चोपड़ा ने तय की 86.37 मीटर की दूरी।
  • एंडरसन पीटर्स ने लगातार दूसरी बार पार किया 90 मीटर का आंकड़ा। (90.24, 90.46)
  • अभी तक चौथे पायदान पर चल रहे हैं नीरज और रोहित 8वें स्थान पर हैं।
  • नीरज का पहला थ्रो- फाउल, रोहित यादव का पहला थ्रो- 77.96, नीरज का दूसरा थ्रो- 82.39, रोहित यादव का दूसरा थ्रो- 78.05 
  • रोहित यादव ने पहली बार में 77.89 और दूसरे राउंडर में 78.05 मीटर की दूरी पर फेंका भाला।
  • नीरज चोपड़ा ने फेंका सिर्फ 82.39 मीटर की दूरी पर भाला। (पहले प्रयास में किया फाउल थ्रो)
  • फाइनल मुकाबला शुरू, वादेलेच ने 85.52 मीटर की दूरी पर फेंका भाला और एंडरसन पीटर्स ने तय की 90 मीटर से ज्यादा की दूरी।
  • भारतीय समयानुसार 7 बजकर 5 मिनट पर शुरू होगा फाइनल राउंड।
  • नीरज चोपड़ा के साथ 12 थ्रोअर आजमाएंगे भाग्य
  • रोहित यादव पर भी होंगी सभी की नजरें।
Koo AppYears from now there is going to be a generation of youngsters for whom “Kya Fenkta Hai” is going to be a massive compliment, thanks to this champion #NeerajChopra . Once again making India proud with a Silver at the World Athletics Championship.

View attached media content

- Virender Sehwag (@VirenderSehwag) 24 July 2022

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement