Wednesday, September 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Paris Olympics 2024 Day 10: लक्ष्य सेन नहीं जीत सके ब्रॉन्ज मेडल, स्टीपलचेज के फाइनल में पहुंचे अविनाश साबले

Paris Olympics 2024 Day 10: लक्ष्य सेन नहीं जीत सके ब्रॉन्ज मेडल, स्टीपलचेज के फाइनल में पहुंचे अविनाश साबले

Paris Olympics 2024 Day 10: बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स में लक्ष्य सेन ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए मलेशिया के ली जी जिया के खिलाफ हार गए। वहीं 10वें दिन के आखिरी इवेंट में अविनाश साबले ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टीपलचेज के फाइनल में पहुंच गए।

Written By : Govind Singh, Rishikesh Singh Updated on: August 06, 2024 12:35 IST
Paris Olympics 2024 Day 10 Live updates- India TV Hindi
Image Source : GETTY Paris Olympics 2024 Day 10 Live updates

Paris Olympics 2024 Day 10: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने अभी तक कुल तीन पदक ही जीते हैं और तीनों ही शूटिंग से आए हैं। पेरिस ओलंपिक के 10वें दिन भारत के लक्ष्य सेन अपना ब्रॉन्ज मेडल मैच मलेशिया के ली जी जिया से हार गए। निशा दहिया भी फ्री स्टाइल कुश्ती के क्वार्टरफाइनल में हार गईं। इसके अलावा शूटिंग में भी भारत हाथ निराशा लगी। जहां चीन से हम ब्रॉन्ज मेडल हार गए। 

 

 

Paris Olympics 2024 Day 10 Live

Auto Refresh
Refresh
  • 11:03 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    फाइनल में पहुंचे अविनाश साबले

    अविनाश साबले स्टीपलचेज के फाइनल में पहुंच गए हैं। वह स्टीपलचेज के दसरे हीट में 5वें स्थान पर रहे हैं। उन्होंने 08:15.43 मिनट में अपना रेस पूरा किया। अविनाश साबले का फाइनल 07 अगस्त की रात को खेला जाएगा।

  • 10:53 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    अविनाश साबले का स्टीपलचेज शुरू

    अविनाश साबले स्टीपलचेज में भारत के लिए ट्रैक पर मौजूद हैं। अविनाश साबले का बेस्ट टाइमिंग 08:09.91 मिनट का है। वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें टॉप 5 में फिनिश करना होगा।

  • 8:31 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    बैडमिंटन: विक्टर एक्सेलसन ने जीता गोल्ड

    लक्ष्य सेन को बैडमिंटन के मेंस सिंगल इवेंट के सेमीफाइनल में हराने वाले डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने फाइनल मैच में कुनलावुत विटिडसर्न को हरा दिया है। विक्टर एक्सेलसन ने इसी के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भी अपने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता था।

  • 8:28 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    कुश्ती: निशा को क्वार्टर फाइनल मैच में मिली हार

    निशा को महिलाओं के 68 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वह इस मुकाबले में 8-1 की लीड पर थी, लेकिन उन्हें अचानक से इंजरी हो गई और वह यह मुकाबला 10-8 से हार गईं।

  • 8:11 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    कुश्ती: महिला रेसलर निशा का क्वार्टर फाइनल मैच शुरू

    भारत की महिला रेसलर निशा का क्वार्टर फाइनल मैच शुरू हो गया है। वह नॉर्थ कोरिया की खिलाड़ी के साथ मैच खेल रही हैं। जहां उन्होंने शुरुआती लीड भी हासिल कर ली है।

  • 7:18 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    कुश्ती: महिला रेसलर निशा ने जीता मुकाबला

    भारत की महिला रेसलर निशा ने 60 किग्रा. फ्री स्टाइल रेसलिंग के 1/8 फाइनल मुकाबले में यूक्रेन की तेतियाना रिज्को को 6-4 से हरा दिया है. 

     

  • 7:11 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    बैडमिंटन: लक्ष्य सेन के हाथ से फिसला ब्रॉन्ज

    बैडमिंटन के मेन्स सिंगल्स में लक्ष्य सेन ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में मलेशिया के ली जी जिया से हार गए हैं. इस हार के साथ ही लक्ष्य का मेडल जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है. ली जी ने लक्ष्य को 13-21, 21-16., 21-11 से हराया.

  • 6:48 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    बैडमिंटन: दूसरा सेट हारे लक्ष्य सेन

    लक्ष्य सेन को बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स इवेंट के बॉन्ज मेडल मैच के दूसरे सेट में हार का सामना करना पड़ा है। वह यह सेट 21-16 के अंतर से हार गए। पहला सेट उन्होंने 21-13 के अंतर से अपने नाम किया था। अब ब्रॉन्ज मेडल का फैसला तीसरे यानी कि आखिरी सेट में होगा।

  • 6:21 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    बैडमिंटन: लक्ष्य सेन ने जीता पहला सेट

    लक्ष्य सेन ने मलेशिया के ली जी जिया के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल मैच के पहले सेट को 21-13 के अंतर से अपने नाम कर लिया है। लक्ष्य को ब्रॉन्ज अपने नाम करने के लिए सिर्फ अगला सेट अपने नाम करना होगा।

  • 6:05 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    बैडमिंटन: लक्ष्य सेन का ब्रॉन्ज मेडल मैच शुरू

    लक्ष्य सेन का ब्रॉन्ज मेडल मैच शुरू हो गया है। सेन सेमीफाइनल में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से हार गए हैं। इस मैच में उनका सामना मलेशिया से हो रहा है। वह यह मैच जीत जाते हैं को भारत को एक और ब्रॉन्ज मेडल मिल जाएगा।

  • 4:41 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    शूटिंग: ब्रॉन्ज मेडल के लिए स्कीट मिक्सड टीम का मैच

    स्कीट मिक्सड टीम इवेंट में भारत के महेश्वरी सिंह और अनंत जीत सिंह नरूका ने शानदार प्रदर्शन किया है और वह चौथे स्थान पर रहे। ऐसे में महेश्वरी सिंह और अनंत जीत सिंह नरूका चीन के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगे।

  • 4:17 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    टेबल टेनिस: भारतीय महिला टीम ने रोमानिया को हराया

    भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने रोमानिया की टेबल टेनिस टीम को हरा दिया है। उन्होंने इस मुकाबले को 3-2 के अंतर से अपने नाम कर लिया है। यह राउंड ऑफ 16 यानी कि प्री क्वार्टर फाइनल का मैच था। इस मैच को जीतकर अब टीम इंडिया क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।

  • 3:15 PM (IST) Posted by Govind Singh

    दो राउंड के बाद मिक्सड टीम 7वें नंबर पर मौजूद

    स्कीट मिक्सड टीम इवेंट में दो राउंड के बाद भारत के महेश्वरी सिंह और अनंत जीत सिंह नरूका ने 100 में से 97 का स्कोर हासिल किया है और 7वें स्थान पर हैं।

  • 2:40 PM (IST) Posted by Govind Singh

    टेबल टेनिस में 2-0 से आगे हुई भारतीय वुमेंस टीम

    अर्चना गिरीश और अकुला श्रीजा टेबल टेनिस के वुमेंस राउंड-16 में 2-0 से आगे चल रहे हैं। भारतीय प्लेयर्स बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। 

  • 2:29 PM (IST) Posted by Govind Singh

    स्कीट मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन राउंड में भाग ले रहे भारतीय एथलीट्स

    भारत के माहेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह नरूका स्कीट मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन राउंड में हिस्सा ले रहे हैं। 

  • 12:32 PM (IST) Posted by Govind Singh

    पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का 5 अगस्त का शेड्यूल

    12:30 PM: शूटिंग - स्कीट मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन में माहेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह नरूका।

    1:30 PM: टेबल टेनिस - महिला टीम राउंड 16 इवेंट में भारत बनाम रोमानिया।

    3:25 PM: एथलेटिक्स - महिलाओं की 400 मीटर हीट में किरण पहल।

    3:25 PM: नौकायन - महिलाओं की डोंगी दौड़ 9 और 10 में नेथ्रा कुमानन।

    शाम 6 बजे: बैडमिंटन - पुरुष एकल कांस्य पदक मैच में लक्ष्य सेन बनाम मलेशिया के ली ज़ी जिया।

    6:10 PM:: नौकायन - पुरुषों की डोंगी दौड़ 9 और 10 में विष्णु सरवनन।

    शाम 6:30 बजे से: कुश्ती - निशा दहिया महिलाओं के 68 किग्रा फ्रीस्टाइल प्री-क्वार्टर फाइनल में।

    क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल भी एक ही दिन निर्धारित हैं।

    10:31 PM: एथलेटिक्स - पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज हीट में अविनाश साबले।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement