Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 65 इंच के LED Smart TV पर ऑफर की बारिश, आधी कीमत में लाएं घर

65 इंच के LED Smart TV पर ऑफर की बारिश, आधी कीमत में लाएं घर

65 इंच के LED Smart TV को आप काफी सस्ते में घर ला सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर TCL, Sony, Xiaomi, Realme, LG, Thomson जैसे ब्रांड्स के स्मार्ट टीवी को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Oct 26, 2025 02:15 pm IST, Updated : Oct 26, 2025 02:15 pm IST
65 inch LED Smart TV- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH 65 इंच एलईडी स्मार्ट टीवी पर ऑफर

Flipkart पर फेस्टिवल सेल खत्म होने के बाद भी आप सस्ते में कई सामान खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 65 इंच वाला LED Smart TV आधी कीमत में मिल रहा है। TCL, Sony, Xiaomi, Realme, LG, Thomson जैसे ब्रांड्स के स्मार्ट टीवी आपको काफी सस्ते में मिल जाएंगे। फ्लिपकार्ट ने इन ब्रांड्स के लेटेस्ट मॉडल को कम प्राइस में वेबसाइट पर लिस्ट किया है। इसके लिए डेडिकेटेड पेज भी बनाया गया है, जहां आपको हर स्क्रीन साइज के हिसाब से स्मार्ट टीवी मिल जाएंगे।

TCL

iFFalcon का 65 इंच वाला 4K LED Smart TV महज 33,499 रुपये में मिल रहा है। कंपनी ने इसकी कीमत में भारी कटौती कर दी है। इस स्मार्ट टीवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें डॉल्वी विजन एटमस, 4K HDR, Google TV जैसे फीचर्स मिलते हैं। बड़ी स्क्रीन वाला यह स्मार्ट टीवी कई प्री-इंस्टॉल्ड OTT ऐप्स के साथ आता है।

Sony

Bravia सीरीज का यह स्मार्ट टीवी 63,499 रुपये की कीमत में मिल रहा है। गूगल एंड्रॉइड TV प्लेटफॉर्म पर काम करने वाला यह स्मार्ट टीवी 4K अल्ट्रा HD रेजलूशन को सपोर्ट करता है।

Xiaomi

शाओमी X Pro स्मार्ट टीवी को फ्लिपकार्ट से 56,499 रुपये में खरीद सकते हैं। 4K रेजलूशन वाली स्क्रीन के साथ आने वाला यह स्मार्ट टीवी Google Android TV प्लेटफॉर्म पर काम करता है। इसमें 34W का डॉल्वी ऑडियो सिस्टम मिलता है।

Realme

रियलमी का यह 65 इंच वाला स्मार्ट टीवी 4K OLED रेजलूशन वाली स्क्रीन के साथ आता है। इस स्मार्ट टीवी को आप महज 36,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। यह स्मार्ट टीवी Google TV एडिशन प्लेटफॉर्म पर काम करता है।

LG

एलजी का यह स्मार्ट टीवी LG WebOS प्लेटफॉर्म पर काम करता है। इस स्मार्ट टीवी में डॉल्वी एटमस अल्ट्रा एचडी रेजलूशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही, यह AI फीचर्स से लैस है। इस स्मार्ट टीवी को आप 54,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। 

Thomson

हाल में लॉन्च हुए थॉमसन के QLED स्मार्ट टीवी को महज 35,999 रुपये में घर ला सकते हैं। यह स्मार्ट टीवी क्वांटम एलईडी टेक्नोलॉजी से लैस है और गूगल Android प्लेटफॉर्म पर काम करता है।

यह भी पढ़ें -

November Phone Launch: नवंबर में आएंगे OnePlus, Vivo, Realme सहित कई शानदार फोन, मिलेंगे ढेरों ऑप्शन

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement