Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. AI ने बढ़ाई GenZ की टेंशन, छात्रा ने डरकर छोड़ी पढ़ाई, वजह कर देगी हैरान

AI ने बढ़ाई GenZ की टेंशन, छात्रा ने डरकर छोड़ी पढ़ाई, वजह कर देगी हैरान

AI अब इंसानों को डरा रहा है। एआई के भविष्य को देखते हुए अमेरिका के एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाली छात्रा ने डरकर अपनी स्टडी छोड़ दी और फैसला किया है कि आगे पढ़ाई जारी नहीं करेगी।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Aug 17, 2025 03:56 pm IST, Updated : Aug 17, 2025 03:56 pm IST
AI, Artificial Intelligence- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस)

AI दिनों-दिन इंसानों के लिए टेंशन बढ़ाता जा रहा है। एक तरफ जहां एआई की वजह से कई काम आसान हो गए हैं। वहीं, दूसरी तरफ एआई की वजह से लाखों की संख्यां में नौकरियां खत्म हो रही है। वो लोग जो अभी जॉब कर रहे हैं और आगे जॉब करने वाले हैं उनके मन में ये डर बैठा हुआ है कि एआई कभी भी उनको रिप्लेस कर सकता है। एआई के डर से एक अमेरिकी छात्रा ने बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी है।

छात्रा ने डरकर छोड़ी पढ़ाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) की एक छात्रा ने एआई से घबराकर अपनी पढ़ाई छोड़ दी है। छात्रा को इस बात का डर था कि जल्द ही एजीआई यानी आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस के आने के बाद पढ़ाई का कोई मतलब नहीं रहेगा।

एलिस ब्लेयर नाम की लड़की ने 2023 में MIT में दाखिला लिया था। छात्रा का कहा है कि कॉलेज पूरा करने का कोई मतलब नहीं रह गया है। AGI जल्द ही इंसानों की तरह सोचना शुरू कर देगा। छात्रा को यह डर था कि जब तक डिग्री पूरी होगी तब तक शायद वो जीवित ही न रहे। एआई की वजह से इंसानियत खत्म होने का डर उसे सता रहा है।

एलिस ब्लेयर फिलहाल सेंटर फॉर एआई सेफ्टी नाम के एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन में टेक लेखक के तौर पर भी काम कर रही है। छात्रा ने बताया कि उसका अब कैंपस लौटने का कोई इरादा नहीं है। वहीं, फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एआई के आने के बाद से कई छात्रों में इस तरह का डर बैठा रहा है। सुपरइंटेलिजेंस सिस्टम दुनिया के लिए आने वाले दिनों में बड़ा खतरा बन सकते हैं।

हावर्ड के छात्र ने भी छोड़ी पढ़ाई

इस समय कॉलेज में पढ़ाई करने वाले कई छात्र अपनी नौकरियों को लेकर चिंतित हैं। हावर्ड यूनिवर्सिटी में किए गए हालिया सर्वे में 326 छात्रों ने भाग लिया था, जिसमें आधे से ज्यादा छात्रों ने कहा कि वे चिंतित हैं कि एआई की वजह से नौकरी पर असर पड़ेगा। फॉर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हावर्ड यूनिवर्सिटी छोड़कर एक छात्र ने भी रेडवुड में रिसर्च का काम शुरू कर दिया है। कई छात्रों का कहना है कि एआई के खतरे को कम करना बेहद जरूरी हो गया है। एआई के गॉडफादर ने भी AI की वजह से इंसानियत खत्म होने की आशंका जताई है।

यह भी पढ़ें -

Samsung का 43000 रुपये वाला 5G फोन मिल रहा सस्ता, 42% तक घटे दाम

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement