
एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। इस समय करीब 38 करोड़ लोग कंपनी की सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं। रिचार्ज प्लान्स महंगे होने के बाद से मोबाइल यूजर्स के बीच में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की जमकर डिमांड बढ़ी है। यूजर्स की सुविधा को देखते हुए एयरटेल ने अपनी लिस्ट में 365 दिन तक चलने वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान शामिल कर लिया है।
आपको बता दें कि टेलिकॉम कंपनियां अभी तक अपने सभी प्लान्स में फ्री कॉलिंग के साथ डेटा भी देती थीं। ऐसे में प्लान्स उन यूजर्स के लिए महंगे साबित हो रहे थे जिन्हें डेटा की जरूरत न होते हुए भी डेटा के लिए चार्ज देना पड़ रहा था। इसी समस्या को खत्म करने के लिए TRAI की तरफ से टेलिकॉम प्रवाइडर्स को वॉइस ओनली प्लान्स पेश करने के निर्देश दिए गए थे।
Airtel लाया 365 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान
TRAI के निर्देश को मानते हुए टेलिकॉम कंपनी ने करोड़ों यूजर्स के लिए 365 दिन तक चलने वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान पेश कर दिया। एयरटेल के इस सस्ते एनुअल प्लान की कीमत सिर्फ 1849 रुपये है। अगर आप एयरटेल का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं और बार बार रिचार्ज के झंझट से फ्री होना चाहते हैं तो यह एक बेस्ट कॉलिंग प्लान है।
Airtel के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें 365 दिन के लिए सभी लोकल और एसटीडी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। यह रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए सबसे बढ़िया रिचार्ज है जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं है और कॉलिंग वाला प्लान तलाश रहे हैं। एयरटेल इस प्लान के साथ 365 दिन के लिए कुल 3600 फ्री SMS भी देता है।
Airtel का डेटा वाला सबसे सस्ता प्लान
आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह एक वॉइस ओनली रिचार्ज प्लान है इसलिए इसमें इंटरनेट डेटा की सुविधा नहीं मिलती है। अगर आपको थोड़े बहुत काम के लिए एनुअल प्लान में डेटा चाहिए तो आप 2249 रुपये वाला रिचार्ज प्लान ले सकते हैं। इसमें भी 365 दिन की लंबी वैलिडिटी के साथ सबी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग की सर्विस दी जाती है। इसमें आपको कंपनी कुल 30GB डेटा देती है जिससे आप हर महीने करीब 2.5GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Starlink से कैसे हमारे घर तक पहुंचेगा इंटरनेट, जानें कितनी होगी डेटा स्पीड?