Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. BSNL Sim यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब सिर्फ 108 रुपये में 60 दिन की मिलेगी वैलिडिटी

BSNL Sim यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब सिर्फ 108 रुपये में 60 दिन की मिलेगी वैलिडिटी

अगर आप बीएसएनल का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। BSNL देश की सबसे पुरानी टेलिकॉम कंपनी है जो हमेशा ही अपने ग्राहकों को सस्ते प्लान ऑफर करती है। अब BSNL ने एक ऐसा प्लान अपनी लिस्ट में जोड़ा है जिसमें यूजर्स को सस्ते दाम में 60 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : May 14, 2024 21:56 IST, Updated : May 14, 2024 21:56 IST
BSNL, BSNL Offer, BSNL Recharge, BSNL New Plan, BSNL Cheapest Plan- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो BSNL के पास अपने ग्राहकों के लिए कई शानदार प्लान्स मौजूद हैं।

टेलिकॉम सेक्टर में जियो और एयरटेल का वर्चस्व है लेकिन जब सस्ते प्लान्स की बात आती है तो वहां सरकारी टेलिकॉम एजेंसी बीएसएनएल बाजी मार ले जाती है। BSNL हमेशा ही अपने ग्राहकों को सस्ते और किफायती रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती है। यूजर्स की सहूलियत के लिए कंपनी समय समय पर नए नए प्लान्स भी लाती रहती है। BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए लिस्ट में कई सारे लॉन्ग वैलिडिटी वाले प्लान्स भी ऐड कर रखें हैं। 

अगर आपके स्मार्टफोन में एक सिम कार्ड बीएसएनएल का है तो और आप कंपनी का कोई लंबी वैलिडिटी वाला प्लान तलाश रहे हैं तो अब आपकी तलाश खत्म होने जा रही है। हम आपको एक ऐसा प्लान बताने जा रहे हैं जिसमें आपको 110 रुपये से भी कम कीमत में करीब 2 महीने की लंबी वैधता मिल जाती है। 

बीएसएनएल की लिस्ट में कई सारे ऐसे प्लान्स हैं जिनमें आपको शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म वैलिडिटी मिल जाती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा प्लान बताने जा रहे हैं जिसमें आपको कुछ ही रुपये के खर्च में लंबी वैलिडिटी मिल जाती है। BSNL की लिस्ट में 108 रुपये का एक किफायती प्लान मौजूद है। यह उन यूजर्स के लिए ज्यादा अच्छा जिन्हें कॉलिंग के लिए कोई प्लान चाहिए। 

लंबी वैलिडिटी के साथ फ्री कॉलिंग

BSNL अपने 108 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 60 दिन की लंबी वैलिडिटी ऑफर करता है। वैलिडिटी के साथ साथ इस प्लान में कंपनी ग्राहकों को फ्री कॉलिंग भी देती है। आप 60 दिन तक फ्री कॉल कर सकते हैं। हालांकि आपको इसमें सिर्फ लोकल फ्री कॉलिंग की ही सुविधा मिलती है। 

BSNL इस प्लान में ग्राहकों को डेटा की भी सुविधा मिलती है। हालांकि अगर आपको ज्यादा डेटा की जरूरत है तो यह प्लान आपके लिए अच्छा नहीं है। बीएसएनएल इसमें यूजर्स को 1GB डेटा ऑफर करता है। अगर आपका डेटा खत्म हो जाता है तो आप प्रति एमबी डेटा के लिए 25 पैसे के हिसाब से चार्ज देना पड़ेगा। यूजर्स के लिए इसमें एक बड़ा फायदा यह है कि इसमें 500 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।

यह भी पढ़ें- Android Smartphone यूजर्स के लिए सरकार की चेतावनी, चोरी हो सकता है पर्सनल डेटा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement