Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. BSNL की बड़ी तैयारी, जल्द लॉन्च होगी VoWi-Fi सर्विस, बिना नेटवर्क के भी होगी कॉलिंग

BSNL की बड़ी तैयारी, जल्द लॉन्च होगी VoWi-Fi सर्विस, बिना नेटवर्क के भी होगी कॉलिंग

BSNL यूजर्स को जल्द ही बिना नेटवर्क के भी कॉलिंग की सुविधा मिलने लगेगी। कंपनी जल्द ही VoWi-Fi सर्विस लॉन्च करने वाली है। इसे कुछ एरिया में टेस्ट किया जा रहा है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Nov 13, 2025 12:13 pm IST, Updated : Nov 13, 2025 12:13 pm IST
BSNL, VoWiFi, VoWiFI Service- India TV Hindi
Image Source : BSNL बीएसएनएल

BSNL ने कॉल ड्रॉप की समस्या खत्म करने के लिए जल्द VoWi-Fi सर्विस लॉन्च करने की तैयारी की है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने हाल ही में पूरे भारत में 4G (LTE) सर्विस लॉन्च की है। यूजर्स को अब देश के सभी टेलीकॉम सर्किल में 4G सर्विस मिलेगी। इसके अलावा कंपनी अब VoWi-Fi यानी वॉइस ओवर वाई-फाई सर्विस लाने की तैयारी में है। इसके अलावा बीएसएनएल जल्द महिलाओं और स्टूडेंट्स के लिए कस्टम प्लान लॉन्च करेगा।

BSNL के आला अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है। कंपनी के चेयरमैन रॉबर्ट जे. रवि ने ET Telecom को बताया कि कंपनी VoWiFi को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दो जोन में टेस्ट कर रही है। लो नेटवर्क एरिया में इसकी परफॉर्मेंस अच्छी रही है। इसकी फाइनल टेस्टिंग बांकी है, जिसके बाद इस सर्विस को यूजर्स के लिए लाइव कर दिया जाएगा।

क्या है VoWi-Fi?

यह एक कम्प्लिमेंटरी टेक्नोलॉजी है, जो वॉइस ओवर लॉन्ग टर्म इवोल्यूशन (VoLTE) पर काम करती है। इसमें स्मार्टफोन के Wi-Fi नेटवर्क के साथ कनेक्ट रहने पर इंडोर में लो मोबाइल नेटवर्क सिग्नल के बावजूद कॉलिंग की सुविधा मिलती है। यह आईपी मल्टीमीडिया सबसिस्टम (IMS) कोर पर रन करता है, जिसमें वाई-फाई नेटवर्क पर वॉइस सर्विस यूज की जा सकती है।

इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल केवल 4G सिम के साथ किया जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी BSNL यूजर के पास 4G सिम कार्ड है और उनके फोन में सिग्नल नहीं है तो भी वो Wi-Fi नेटवर्क का इस्तेमाल करके वॉइस कॉलिंग सर्विस यूज कर सकते हैं। उनके फोन पर इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल की सुविधा मिलेगी। फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चुनिंदा BSNL यूजर्स को यह सुविधा मिल रही है। इसकी हैंडसेट के साथ कम्पैटिबिलिटी और Wi-Fi कॉलिंग टेस्ट की जा रही है।

Airtel, Jio और Vodafone Idea पहले से ही यूजर्स को VoWiFi सर्विस मुहैया करा रहे हैं। BSNL यूजर्स भी अब लो-नेटवर्क में कॉलिंग की सुविधा ले सकेंगे। खास तौर पर इंडोर और बेसमेंट एरिया में यूजर्स को वाई-फाई के जरिए कॉलिंग की सुविधा मिलती रहेगी।

यह भी पढ़ें -

mAadhaar और नए e-Aadhaar ऐप में क्या है अंतर? जानें A to Z डिटेल

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement