Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. mAadhaar और नए e-Aadhaar ऐप में क्या है अंतर? जानें A to Z डिटेल

mAadhaar और नए e-Aadhaar ऐप में क्या है अंतर? जानें A to Z डिटेल

सरकार ने नया e-Aadhaar ऐप लॉन्च किया है, जो mAadhaar ऐप के अपग्रेड के तौर पर पेश किया गया है। UIDAI ने इस ऐप को पेपरलेस वेरिफिकेशन जैसी सुविधाओं के लिए पेश किया है। आइए, जानते हैं नए e-Aadhaar और mAadhaar ऐप में क्या अंतर है?

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Nov 13, 2025 11:23 am IST, Updated : Nov 13, 2025 11:23 am IST
mAadhaar vs new e Aadhaar App- India TV Hindi
Image Source : UIDAI नया आधार ऐप

UIDAI ने हाल ही में नया e-Aadhaar ऐप लॉन्च किया है, जो मौजूदा m-Aadhaar ऐप के मुकाबले कई अपग्रेडेड फीचर्स के साथ आता है। यह ऐप सभी Android और iOS यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है। सरकार ने इस ऐप को यूजर्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में पेपरलेस एक्सपीरियंस और अन्य ऑफिशियल काम के लिए पेश किया है। हालांकि, नए ऐप के लॉन्च होने के बाद कई लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि mAadhaar और इस नए e-Aadhaar ऐप में क्या अंतर है? आइए, जानते हैं नए और पुराने mAadhaar ऐप में क्या अंतर है...

UIDAI यानी यूनीक आइडेंटिफिकेशन ऑथिरिटी ऑफ इंडिया ने अपने X हैंडल से नए ऐप की जानकारी शेयर करते हुए कहा कि यह स्मार्ट, सुरक्षित और पेपरलेस है। हालांकि, यह पुराने mAadhaar ऐप को रिप्लेस नहीं करेगा। ये दोनों ऐप्स स्टैंडअलोन हैं और अलग-अलग कामों के लिए यूज होते हैं। mAadhaar ऐप को मोबाइल फर्स्ट प्लेटफॉर्म के तौर पर लॉन्च किया गया था, जबकि नया e-Aadhaar ऐप डिजिटल आइडेंटिटी के व्यापक इस्तेमाल के लिए लॉन्च किया गया है।

mAadhaar और नए eAadhaar ऐप में क्या है अंतर?

mAadhaar ऐप UIDAI द्वारा लॉन्च किया जाने वाला पहला ऐप है, जिसका इस्तेमाल कई सुविधाओं के लिए किया जाता है। इस ऐप का इस्तेमाल आधार से संबंधित सर्विसेज के लिए किया जा सकता है, जिसमें e-Aadhaar डाउनलोड करने, वर्चुअल आईडी (VID) जेनरेट करने और PDF डाउनलोड करने के लिए किया जाता है। साथ ही, आधार कार्ड को लॉक करने और अपडेट करने जैसी सुविधाएं भी इससे ली जा सकती है।

नए e-Aadhaar ऐप में यूजर्स 5 अलग-अलग आधार प्रोफाइल को लिंक कर सकते हैं। आप अपने सभी फैमिली मेंबर्स के आधार को इससे लिंक कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए सभी आधार कार्ड एक ही मोबाइल नंबर से लिंक होना जरूरी है। इसके अलावा इस ऐप में फेस ऑथेंटिकेशन के लिए यूज किया जा सकता है, ताकि आधार कार्ड काफी सुरक्षित रहेगा। साथ ही, इसके जरिए आप QR कोड के जरिए अपनी डिजिटल आईडी शेयर कर सकते हैं। UIDAI ने नए e-Aadhaar ऐप को पेपरलेस वेरिफिकेशन सर्विस के लिए लॉन्च किया है।

mAadhaar Vs नया e-Aadhaar

mAadhaar New e-Aadhaar
केवल एक ही प्रोफाइल का कर पाएंगे इस्तेमाल एक साथ 5 आधार प्रोफाइल जोड़ने की सुविधा
OTP और पिन के जरिए कर सकते हैं लॉग-इन फेस ऑथेंटिकेशन और बायोमैट्रिक के जरिए लॉग-इन
e-Aadhaar PDF डाउनलोड, PVC कार्ड ऑर्डर करने समेत कई आधार संबंधित सुविधाएं एक से ज्यादा आधार प्रोफाइल जोड़ने, डिजिटल आईडी शेयरिंग, बायोमैट्रिक लॉकिंग आदि जैसी सुविधाएं
पुराना और यूटिलिटी बेस्ड सर्विस एक्सेस के लिए किया गया डिजाइन मॉडर्न और यूजर फ्रेंडली इंटरफेस, पेपरलेस वेरिफिकेशन के लिए डिजाइन
पहले मोबाइल ऐप के लिए डिजाइन सुरक्षित डिजिटल आइडेंटिटी के लिए डिजाइन

यह भी पढ़ें -

जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट के लिए लाइन में लगने की झंझट खत्म, रेलवे स्टेशन पर लगे AVTM का कैसे करें यूज, जानें तरीका

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement