Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. गूगल ने एक्सिस बैंक से मिलाया हाथ, UPI पावर्ड डिजिटल क्रेडिट कार्ड किया लॉन्च, आपको क्या होगा फायदा, जानें

गूगल ने एक्सिस बैंक से मिलाया हाथ, UPI पावर्ड डिजिटल क्रेडिट कार्ड किया लॉन्च, आपको क्या होगा फायदा, जानें

फ्लेक्स एक UPI-बेस्ड, डिजिटल को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है जो पूरी तरह से Google Pay ऐप में उपलब्ध है। जानिए इससे आपको क्या-क्या फायदे मिलने वाले हैं।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Dec 18, 2025 02:15 pm IST, Updated : Dec 18, 2025 02:15 pm IST
Flex By Google Pay- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE फ्लेक्स बाय गूगल पे

Flex By Google Pay: गूगल ने भारत में रोजमर्रा के लेन-देन के लिए क्रेडिट हासिल करने के तरीके को आसान बनाने के लिए एक नई डिजिटल क्रेडिट पहल लॉन्च की है जिसका नाम फ्लेक्स बाय गूगल पे है। RuPay नेटवर्क पर आधारित और Google Pay ऐप में इंटीग्रेटेड, फ्लेक्स एक डिजिटल को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड का एक्सपीरीएंस दिलाता है, जो यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) की सुविधा को क्रेडिट लिमिट के साथ जोड़ता है। इस ब्रांड के तहत पहला प्रोडक्ट Google Pay फ्लेक्स एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड है, जिसे एक्सिस बैंक के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया है और यह Google Pay ऐप के जरिए उपलब्ध है।

फ्लेक्स बाय गूगल पे की डिटेल्स और खासियतें

गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में अपने क्रेडिट लिमिट प्रोडक्ट फ्लेक्स बाय गूगल पे, और एक्सिस बैंक के साथ साझेदारी में पहले क्रेडिट कार्ड की घोषणा की। कंपनी का कहना है कि भारत में केवल 5 करोड़ क्रेडिट कार्ड धारक हैं और यह पहल यूजर्स की क्रेडिट तक पहुंच को आसान बनाने के लिए शुरू की गई है।

डिजिटल को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है फ्लेक्स

आसान शब्दों में फ्लेक्स एक UPI-बेस्ड, डिजिटल को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है जो पूरी तरह से Google Pay ऐप में उपलब्ध है। यूजर्स बिना किसी कागजी कार्रवाई के कुछ ही मिनटों में ऐप के भीतर से कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं और मंजूरी मिलते ही इसका इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं। RuPay नेटवर्क पर मेड इसका उपयोग लाखों ऑफलाइन और ऑनलाइन व्यापारियों के साथ पेमेंट करने के लिए किया जा सकता है जो RuPay को स्वीकार करते हैं, ठीक उसी तरह जैसे नियमित UPI लेनदेन में किया जाता है।

एप्लीकेशन और अप्रूवल की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल

टेक्नोलॉजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल के मुताबिक फ्लेक्स कई ऐसे फीचर्स प्रदान करता है जो क्रेडिट प्रोसेस को आसान बनाते हैं। सबसे पहले एप्लीकेशन और अप्रूवल की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल है (गूगल का कहना है कि इसमें केवल कुछ मिनट लगते हैं)। RuPay के इंटीग्रेशन की वजह से क्रेडिट कार्ड से किए गए पेमेंट ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स की एक विस्तृत सीरीज में स्वीकार किए जाएंगे।

गूगल और एक्सिस बैंक का रिवॉर्ड सिस्टम भी पेश 

गूगल पे और एक्सिस बैंक एक रिवॉर्ड सिस्टम भी पेश कर रहे हैं, जिसमें यूजर्स लेन-देन करने पर 'स्टार' हासिल करते हैं। कंपनी का कहना है कि प्रत्येक स्टार का मूल्य 1 रुपया है, और इसे भविष्य के किसी भी ट्रांजेक्शन के दौरान तुरंत रिडीम किया जा सकता है और ट्रेडिशनल क्रेडिट कार्डों की तरह फ्लेक्स कार्ड भी एक फ्लेक्सिबल रीपेमेंट ऑप्शन देता है। यहां यूजर्स या तो पूरा पेमेंट कर सकते हैं या अपने बिलों को ईएमआई में बदल सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को ऐप में ट्रांजेक्शन लिमिट, कार्ड को ब्लॉक और अनब्लॉक करने या पिन रीसेट करने जैसे कंट्रोल भी मिलते हैं।

Google Pay का Flex फीचर आज से लॉन्च हो गया है और कंपनी आने वाले महीनों में इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराने की योजना बना रही है। फिलहाल इच्छुक लोग UPI ऐप में वेटिंग लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें

Xiaomi का वो पावरबैंक जो कर देगा लैपटॉप को भी चार्ज, इस मार्केट में होने लगा अवेलेबल, जानें फीचर्स

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement