Xiaomi Power Bank 10000: अगस्त 2025 में Xiaomi ने अपने घरेलू बाजार चीन में नया पावर बैंक 10000 लॉन्च किया था। बाद में इसे ग्लोबल स्तर पर खासतैर से यूरो जोन में जारी किया गया और अब यह आखिरकार युनाइटेड किंगडम यानी यूके में भी उपलब्ध हो रहा है। इसकी खास बात ये है कि इसकी चार्जिंग कैपिसिटी आपके लैपटॉप को किफायती कीमत पर पावर दे सकती है।
Xiaomi Power Bank 10000 67W की खासियतें
चीनी टेक कंपनी शाओमी ने हाल ही में ब्रिटेन में Xiaomi Power Bank 10000 लॉन्च किया है, जो चलते-फिरते यूजर्स के लिए एक पोर्टेबल चार्जिंग सॉल्यूशन लेकर आया है। जैसा कि नाम से पता चलता है, इस नए पावर बैंक में 10,000mAh की बड़ी कैपिसिटी है। आप साइड में दिए गए छोटे डिजिटल डिस्प्ले के जरिए से बैटरी लेवल भी देख सकते हैं। इसमें एक इंटीग्रेटेड USB-C केबल शामिल है जो 67W चार्जिंग करता है।
- इसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह Xiaomi 15 को एक घंटे से भी कम समय में पूरी तरह से चार्ज कर सकता है।
- इसके अलावा iPhone 16 Pro सिर्फ 30 मिनट में 56 परसेंट तक चार्ज हो सकता है
- iPad Air 11 इंच M3 जो 33 परसेंट तक चार्ज हो सकता है।
- बिल्ट-इन केबल के साथ-साथ USB-C और USB-A पोर्ट की मदद से यूजर्स एक साथ तीन डिवाइस चार्ज कर सकते हैं।
- Xiaomi Power Bank 10000 फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है
- 65W USB-C पोर्ट की बदौलत यह सिर्फ 1.3 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाता है।
शाओमी पावर बैंक 10000
Xiaomi Power Bank 10000 67W के स्पेसिफिकेशन्स
इसके डाइमेंशन की बात करें तो इस नए अफोर्डेबल पावर बैंक का डाइमेंशन 115 x 66 x 26mm है और इसका वजन लगभग 247 ग्राम है। फिलहाल Xiaomi Power Bank 10000 यूके में दो कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है। इनमें आइस ब्लू और टैन वेरिएंट शामिल हैं। यह यूके में ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर 32.99 स्टर्लिंग पाउंड में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
पावरबैंक मार्केट में इस तरह के पावरफुल डिवाइस कम ही देखे जाते हैं जो एक साथ मल्टीपल डिवाइस को चार्ज कर सकें और इस मामले में Xiaomi Power Bank 10000 सबसे अच्छे प्रोडक्ट्स की कैटेगरी में से शामिल होता है।
ये भी पढ़ें