Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Xiaomi का वो पावरबैंक जो कर देगा लैपटॉप को भी चार्ज, इस मार्केट में होने लगा अवेलेबल, जानें फीचर्स

Xiaomi का वो पावरबैंक जो कर देगा लैपटॉप को भी चार्ज, इस मार्केट में होने लगा अवेलेबल, जानें फीचर्स

चीनी टेक कंपनी शाओमी ने हाल ही में Xiaomi Power Bank 10000 लॉन्च किया है जो चलते-फिरते यूजर्स के लिए एक पोर्टेबल चार्जिंग सॉल्यूशन लेकर आया है।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Dec 18, 2025 01:09 pm IST, Updated : Dec 18, 2025 01:10 pm IST
Xiaomi Power Bank 10000- India TV Hindi
Image Source : XIAOMI शाओमी पावर बैंक 10000

Xiaomi Power Bank 10000: अगस्त 2025 में Xiaomi ने अपने घरेलू बाजार चीन में नया पावर बैंक 10000 लॉन्च किया था। बाद में इसे ग्लोबल स्तर पर खासतैर से यूरो जोन में जारी किया गया और अब यह आखिरकार युनाइटेड किंगडम यानी यूके में भी उपलब्ध हो रहा है। इसकी खास बात ये है कि इसकी चार्जिंग कैपिसिटी आपके लैपटॉप को किफायती कीमत पर पावर दे सकती है।

Xiaomi Power Bank 10000 67W की खासियतें

चीनी टेक कंपनी शाओमी ने हाल ही में ब्रिटेन में Xiaomi Power Bank 10000 लॉन्च किया है, जो चलते-फिरते यूजर्स के लिए एक पोर्टेबल चार्जिंग सॉल्यूशन लेकर आया है। जैसा कि नाम से पता चलता है, इस नए पावर बैंक में 10,000mAh की बड़ी कैपिसिटी है। आप साइड में दिए गए छोटे डिजिटल डिस्प्ले के जरिए से बैटरी लेवल भी देख सकते हैं। इसमें एक इंटीग्रेटेड USB-C केबल शामिल है जो 67W चार्जिंग करता है।

  • इसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह Xiaomi 15 को एक घंटे से भी कम समय में पूरी तरह से चार्ज कर सकता है।
  • इसके अलावा iPhone 16 Pro सिर्फ 30 मिनट में 56 परसेंट तक चार्ज हो सकता है
  • iPad Air 11 इंच M3 जो 33 परसेंट तक चार्ज हो सकता है।
  • बिल्ट-इन केबल के साथ-साथ USB-C और USB-A पोर्ट की मदद से यूजर्स एक साथ तीन डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। 
  • Xiaomi Power Bank 10000 फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है
  • 65W USB-C पोर्ट की बदौलत यह सिर्फ 1.3 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाता है। Xiaomi Power Bank 10000
    Image Source : XIAOMI
    शाओमी पावर बैंक 10000

Xiaomi Power Bank 10000 67W के स्पेसिफिकेशन्स

इसके डाइमेंशन की बात करें तो इस नए अफोर्डेबल पावर बैंक का डाइमेंशन 115 x 66 x 26mm है और इसका वजन लगभग 247 ग्राम है। फिलहाल Xiaomi Power Bank 10000 यूके में दो कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है। इनमें आइस ब्लू और टैन वेरिएंट शामिल हैं। यह यूके में ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर 32.99 स्टर्लिंग पाउंड में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

पावरबैंक मार्केट में इस तरह के पावरफुल डिवाइस कम ही देखे जाते हैं जो एक साथ मल्टीपल डिवाइस को चार्ज कर सकें और इस मामले में Xiaomi Power Bank 10000 सबसे अच्छे प्रोडक्ट्स की कैटेगरी में से शामिल होता है।

ये भी पढ़ें

गूगल ने लॉन्च किया सुपरफास्ट Gemini 3 Flash, वो AI मॉडल जो OpenAI को देगा कड़ी टक्कर, डीपफेक से भी लड़ेगा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement