Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. OnePlus 12 की कीमत में बड़ी गिरावट, Prime Day Sale में मिलेगा गजब का ऑफर

OnePlus 12 की कीमत में बड़ी गिरावट, Prime Day Sale में मिलेगा गजब का ऑफर

अगर आप वनप्लस का एक प्रीमियम स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। वनप्लस ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 12 की कीमत में बड़ी कटौती कर दी है। वनप्लस में आपको स्टोरेज और रैम के कई सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। फोटोग्राफी के लिए इस सीरीज में दमदार कैमरा सेटअप दिया गया है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jul 19, 2024 14:17 IST, Updated : Jul 19, 2024 14:17 IST
OnePlus 12, OnePlus 12 Discount, Amazon Prime Day Sale, OnePlus 12 price cut, OnePlus 12 price cut i- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो वनप्लस 12 स्मार्टफोन के दाम में आई बड़ी गिरावट।

वनप्लस ने अपने करोड़ों फैंस की मौज करा दी है। अगर आप वनप्लस का लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 12 खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। वनप्लस ने OnePlus 12 की कीमत में बड़ा प्राइस कट किया है। कंपनी ने हाल ही में OnePlus Nord 4 को लॉन्च किया है और अब ग्राहकों के लिए OnePlus 12 की कीमत में बड़ी कटौती कर दी है। 

प्राइस कट के साथ OnePlus 12 ग्राहकों के लिए अमेजन पर कल से शुरू हो रही है Prime Day Sale पर उपलब्ध होगा। वनप्लस ने अपने इस प्रीमियम फोन के डिस्प्ले में Aqua Touch टेक्नोलॉजी दी है। इसमें यूजर्स को 2K डिस्प्ले के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। 

OnePlus 12 की कीमत में बड़ी गिरावट

अमेजन प्राइम डे सेल में OnePlus 12 और OnePlus 12R दोनों ही स्मार्टफोन डिस्काउंट ऑफर्स के साथ खरीद सकेंगे। सेल में OnePlus 12 पर फ्लैट 5000, रुपये का डिस्काउंट मिलेगा जिसकी बाद आप 12GB रैम और 256GB वाले मॉडल को सिर्फ 53,000 रुपये में खरीद सकेंगे। वहीं डिस्काउंट के बाद आप 16GB रैम 512GB मॉडल को आप 65000 रुपये में खरीद सकेंगे। फ्लैट डिस्काउंट के साथ साथ आप ICICI और वनकार्ड यूजर्स 7000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकेंगे। वनप्लस 12 में कंपनी ने फोटोग्राफी के लिए 50+64+48 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। 

OnePlus 12R में बंपर डिस्काउंट

अगर आप वनप्लस 12R को खरीदते हैं तो आपको इसके  8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ कंपनी OnePlus Buds 3 फ्री दे रही है। ICICI और वनकार्ड यूजर्स के लिए 3,000 रुपये तक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। आप भी डिस्काउंट के बाद 16GB+256GB वेरिएंट को 42,999 रुपये और 8GB+256GB वाले मॉडल को 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, आप 8GB+128GB वेरिएंट को 2 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ सिर्फ 37,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 31 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा Nothing Phone 2a Plus, सामने आया फर्स्ट लुक

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement