Motorola Signature India Launch: मोटोरोला सिग्नेचर भारत में जनवरी में लॉन्च होगा और कंपनी ने इसकी लॉन्च तारीख की घोषणा कर दी है। इसके अलावा मोटोरोला ने इस अपकमिंग हैंडसेट का डिजाइन भी टीज किया है। एक प्रीमियम मॉडल के तौर पर आने वाले इस स्मार्टफोन को ऑफिशियल पोस्ट और फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट के जरिए शोकेस किया जा रहा है। इससे ये कन्फर्म होता है कि इसके रियर पैनल में फैब्रिक फिनिश होगी और स्लिम बैजल्स के साथ फ्लैट डिस्प्ले होगा। मोटोरोला ने इस फोन में एडवांस कैमरा हार्डवेयर के बारे में भी हिंट दिया है जिसमें एक पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस होगा और इसके साथ फ्लैगशिप ग्रेड परफॉर्मेंस मिलेगी। ये फोन पॉपुलर बेंचमार्क साइट पर भी दिखाई दिया है।
मोटोरोला सिग्नेचर 7 जनवरी 2026 को होगा भारत में लॉन्च
X पर एक पोस्ट में कंपनी ने कन्फर्म किया है कि मोटोरोला सिग्नेचर को भारत में 7 जनवरी 2026 को लॉन्च किया जाएगा। ये कंपनी का प्रीमियम फोन होगा और फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट के जरिए इस हैंडसेट के टीज ने इसके डिजाइन के बारे में कुछ जानकारी रिवील की है। हालांकि इसके हार्डवेयर के बारे में कोई स्पेसिफिकेशन्स नहीं बताए गए हैं।
मोटोरोला सिग्नेचर का डिजाइन
मोटोरोला सिग्नेचर के रियर पैनल पर एक फैब्रिक फिनिश होगी और हैंडसेट मे फ्लैट डिस्प्ले के साथ एक समान स्लिम बैजल्स होंगे। इसके साथ फ्रंट कैमरा के लिए सेंटर्ड होल पंच स्लॉट होगा। इसके राइट एज पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है। लेफ्ट एज पर एक और बटन दिखता है जो शायद कैमरा कंट्रोल बटन हो सकता है या फिर इसे एआई एक्सेस या अन्य फंक्शन के लिए कस्टमाइजेबल शॉर्टकट की के तौर पर देखा जा सकता है।
मोटोरोला सिग्नेचर का कैमरा मॉड्यूल
मोटोरोला ने अपकमिंग सिग्नेचर हैंडसेट के लिए रियर कैमरा मॉड्यूल के बारे में भी कुछ जानकारी शेयर की हैं और इसकी टीजर इमेज से पता चलता है कि इसके और टॉप-एंड मॉडल्स की तरह से इस फोन में फोटोग्राफी के लिए पेरीस्कोप टेलीफोटो शूटर मिलने वाला है।
मोटोरोला सिग्नेचर का ऑपरेटिंग सिस्टम और अन्य जानकारी
इसमें Snapdragon 8 Gen 5 SoC है और इसमें 16 जीबी रैम के साथ एंड्रॉइड 16 का साथ मिलता है। इससे पहले मोटोरोला सिग्नेचर को गीकबेंच पर देखा गया था और इसने सिंगल कोर में 2854 पॉइंट्स हासिल किए थे जबकि मल्टी कोर टेस्ट्स में 9411 पॉइंट्स अर्जित किए थे। इसकी लिस्टिंग दर्शाती है कि सीपीयू में 2 कोर 3.80GHz पर और छह कोर के साथ 3.32GHz पर काम करता है जो कि Adreno 829 GPU के साथ आता है।
ये भी पढ़ें
नए साल का तोहफाः 96 दिन की फ्री वैलिडिटी के बाद इन प्लान में मिलेगी 180 दिन की वैधता, यूजर्स की मौज