OnePlus Pad Go 2 Launch: वनप्लस पैड गो 2 के लॉन्च की तारीख सामने आ गई है और ये 17 दिसंबर को लॉन्च किया जाने वाला है। वनप्लस पैड गो 2 वनप्लस पैड गो का उत्तराधिकारी होगा जिसे 2023 में लॉन्च किया गया था। इसे आधिकारिक तौर पर 17 दिसंबर को एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा और एक दिन बाद यानी 18 दिसंबर को इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। कंपनी के मुताबिक यह टैबलेट स्टूडेंट्स और यंग प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। लॉन्च से पहले, वनप्लस ने अपकमिंग डिवाइस के बारे में कई अहम जानकारियां शेयर की हैं। इनमें इसके प्रोसेसर, बैटरी, चार्जिंग फीचर और स्टाइलस सपोर्ट से जुड़ी कई अहम इंफॉर्मेशन शामिल हैं।
लॉन्च से पहले वनप्लस पैड गो 2 के मुख्य फीचर्स का हुआ खुलासा
एक ऑफिशियल प्रेस रिलीज के मुताबिक वनप्लस का अपकमिंग टैबलेट मीडियाटेक डाइमेंशन 7300-अल्ट्रा ऑक्टा-कोर चिपसेट से ऑपरेट होगा जिसे 4nm निर्माण प्रक्रिया पर बनाया गया है। कंपनी का कहना है कि टैबलेट को चार साल तक सुचारू प्रदर्शन के लिए TUV SUD से प्रमाणित किया जाएगा। हाल ही में गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक वनप्लस पैड गो 2 8GB रैम को सपोर्ट करेगा और Android 16-बेस्ड OxygenOS 16 पर चलेगा।
फोन में कितनी होगी बैटरी और पावर बैकअप
वनप्लस पैड गो 2 में 10,050mAh की बैटरी होगी और यह 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। दावा किया गया है कि यह 15 घंटे तक लगातार वीडियो प्लेबैक, 53 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक और 60 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देगा। यह डिवाइस अन्य डिवाइस को पावर देने के लिए रिवर्स केबल चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।
स्टाइलस से लैस होगा वनप्लस पैड गो 2
वनप्लस ने यह भी खुलासा किया है कि अपकमिंग वनप्लस पैड गो 2 स्टाइलो, वनप्लस पैड गो डिवाइस के साथ पहला स्टाइलस होगा। इसे नोट्स लेने, प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिव टास्क के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी के मुताबिक,यह स्टाइलस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और 10 मिनट की चार्जिंग में आधे दिन के इस्तेमाल के लिए पर्याप्त पावर मिलने का दावा किया गया है।
डिस्प्ले से जुड़ी जानकारी
वनप्लस पैड गो 2 में 12.1 इंच का डिस्प्ले होगा जिसकी पिक्सल डेनसिटी 284ppi और हाई ब्राइटनेस मोड में 900 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी। यह DCI-P3 कलर गैमट के 98 परसेंट हिस्से को कवर करेगा और 7:5 आस्पेक्ट रेशियो का इस्तेमाल करेगा। डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.5 परसेंट होगा और यह डॉल्बी विजन को सपोर्ट करेगा। कंपनी ने बताया कि यह TUV रीनलैंड इंटेलिजेंट आई केयर 4.0 सर्टिफिकेशन से भी लैस होगा।
सॉफ्टवेयर से जुड़े अपडेट
सॉफ्टवेयर की बात करें तो टैबलेट वनप्लस के ओपन कैनवस मल्टीटास्किंग सिस्टम का इस्तेमाल करेगा। यह स्प्लिट-स्क्रीन मोड को सपोर्ट करेगा और कई विंडो के बीच आसानी से स्विच करने की सुविधा देगा। ज्यादा जानकारी 17 दिसंबर को वनप्लस पैड गो 2 के लॉन्च इवेंट में सामने आएगी, जहां कंपनी वनप्लस 15R भी पेश करेगी।
ये भी पढ़ें
Apple Holiday Sale में iPhone 17 और MacBook Air खरीदने का सुनहरा मौका, 10 हजार रुपये तक की बचत