Sunday, April 28, 2024
Advertisement

POCO X6 Neo अगले महीने होगा लॉन्च! मिलेंगे 108MP कैमरा समेत कई अच्छे फीचर्स

Poco X6 सीरीज में अगले महीने एक और बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है। इस फोन में 108MP कैमरा समेत कई धांसू फीचर्स मिल सकते हैं।

Harshit Harsh Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: February 08, 2024 22:05 IST
Poco X6 Neo- India TV Hindi
Image Source : FILE Poco X6 Neo को अगले महीने भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

Poco X6 सीरीज में एक और स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च होगा। सामने आई जानकारी के मुताबिक, पोको का यह स्मार्टफोन Poco X6 Neo के नाम से आएगा। इसके अलावा Poco F6 को साल की दूसरी छमाही में पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, पोको का यह बजट स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 13R Pro का रीब्रांड वर्जन हो सकता है।

मार्च में होगा लॉन्च

पोको के इस अपकमिंग फोन के बारे में सबसे पहले जानकारी 91mobile ने दी है। इसे अगले महीने यानी मार्च 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन पिछले महीने लॉन्च हुई Poco X6 सीरीज की तरह ही होगा। फोन के कई फीचर्स भी ऑनलाइन सामने आए हैं। 

मिलेंगे ये फीचर्स

  • Poco X6 Neo के फीचर्स की बात करें तो चीनी बाजार में पिछले साल आए Redmi Note 13R Pro की तरह ही होंगे।
  • यह फोन 6.67 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन में पंच-होल डिजाइन वाला 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा यह गेमिंग स्मार्टफोन 1,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा। 
  • यह बजट 5G स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर के साथ  सकता है।
  • फोन में 12GB LPDDR4x RAM और 256GB UFS 2.2 का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करेगा।
  • यही नहीं, पोको के इस बजट गेमिंग स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। 
  • इसके अलावा पोको का यह बजट स्मार्टफोन USB type C, 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5.3, फिंगरप्रिंट सेंसर, IR ब्लास्टर जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा।
  • इस फोन को Time Blue, Morning Light Gold और Midnight कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
  • इस स्मार्टफोन के बैक में डुअलकैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 108MP का मेन और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलेगा। फोन में डुअल SIM कार्ड का सपोर्ट मिलेगा। 

यह भी पढ़ें - Google Bard AI का बदल गया नाम, जबरदस्त फीचर्स के साथ आया एडवांस वर्जन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement