Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

Realme ने उड़ाई सबकी 'नींद', भारत में लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

Realme 12x 5G को कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है, जो तगड़े फीचर्स के साथ आता है। फोन में 8GB RAM, 45W फास्ट चार्जिंग, FHD+ डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Harshit Harsh Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: April 02, 2024 13:37 IST
Realme 12x 5G- India TV Hindi
Image Source : FILE Realme 12x 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है।

Realme ने आखिरकार अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। रियलमी का यह स्मार्टफोन 11 हजार रुपये से कम कीमत में आता है। इस फोन में कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। रियलमी का यह 5G स्मार्टफोन कंपनी के पिछले महीने लॉन्च हुई Realme 12 सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल है। फोन का लुक और डिजाइन इस सीरीज के अन्य दोनों स्मार्टफोन की तरह ही है। रियलमी अपने इस सस्ते 5G स्मार्टफोन से Lava, Infinix, Tecno, Poco जैसे ब्रांड्स को कड़ी टक्कर देने वाला है। आइए, जानते हैं रियलमी के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन के बारे में...

Realme 12x 5G की कीमत

रियलमी का यह सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स 4GB RAM + 128GB, 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में आता है। फोन की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दो वेरिएंट्स क्रमशः 13,499 और 14,999 रुपये में आते हैं। रियलमी अपने इस फोन की खरीद पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

Realme 12x 5G को दो कलर ऑप्शन- Twilight Purple  और Woodland Green में उतारा गया है। रियलमी के इस फोन की अर्ली बर्ड सेल आज यानी 2 अप्रैल शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और रियलमी के ई-स्टोर पर आयोजित की जाएगी।

Realme 12x 5G के फीचर्स

रियलमी के इस सस्ते 5G स्मार्टफोन में 6.72 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 800 निट्स दी गई है। इस फोन में MediaTek Dimensity 6100+ 5G चिपसेट दिया गया है। इसमें 8GB + 8GB डायनैमिक रैम मिलता है, जिसके साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। यह Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है।

Realme 12x 5G के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिलता है। रियलमी के इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग दी गई है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement