Realme 16 Pro और Realme 16 Pro+ को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा। रियलमी के ये दोनों मिड बजट फोन 200MP कैमरे और 7000mAh की दमदार बैटरी के साथ पेश किए जाएंगे। कंपनी ने फोन के कई फीचर्स पहले ही कंफर्म कर दिए हैं। रियलमी 16 प्रो सीरीज की कीमत लॉन्च से कुछ पहले लीक हो गई है। यह नई मिड बजट स्मार्टफोन सीरीज पिछले साल लॉन्च हुए Realme 15 Pro सीरीज का अपग्रेड है। फोन के कैमरे और हार्डवेयर में बड़े अपग्रेड की संभावना है।
लॉन्च से पहली कीमत हुई लीक
रियलमी की यह नई सीरीज ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदी जा सकेगी। इसका लॉन्च इवेंट में फ्लिपकार्ट और रियलमी के पेज और सोशल मीडिया हैंडल से लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, Realme 16 Pro को 31,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इसे तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में पेश किया जाएगा। फोन के अन्य दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 33,999 रुपये और 36,999 रुपये हो सकती है।
Realme 16 Pro+ को 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इसे भी तीन स्टोरेज वेरिएंट्स - 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में पेश किया जाएगा। फोन के अन्य दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 41,999 रुपये और 44,999 रुपये हो सकती है। ये दोनों फोन मास्टर गोल्ड, मास्टर ग्रे, कैमिलिया पिंक और ऑर्चिज पर्पल में पेश किए जा सकते हैं।
Realme 16 Pro, Realme 16 Pro+ के फीचर्स
कंपनी ने इन दोनों फोन के कई फीचर्स पहले ही कंफर्म कर दिए हैं। इन दोनों फोन में 1.5K AMOLED फीचर वाला डिस्प्ले मिलेगा। फोन के डिस्प्ले में 144Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। ये दोनों फोन स्लिम बेजल, हाई-स्क्रीन-टू बॉडी रेश्यो पर काम करेंगे और HDR प्लेबैक को सपोर्ट करेंगे। फोन के बैक में स्क्वॉयर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। ये दोनों फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएंगे।
Realme 16 Pro+ में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर मिल सकता है। वहीं प्रो मॉडल में MediaTek Dimensity 7300 Max प्रोससर दिए जाने की उम्मीद है। ये दोनों फोन Android 16 पर बेस्ड Realme UI 7 पर काम करेंगे। इनके बैक में 200MP का मेन कैमरा मिलेगा। Realme 16 Pro+ में 50MP का पेरीस्कोप कैमरा दिया जाएगा। ये दोनों फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर को सपोर्ट करेंगे। इनमें 7000mAh की दमदार बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।
यह भी पढ़ें -
ऑनलाइन फ्रॉड के लिए हैकर्स यूज करते हैं ये 5 कॉमन तरीके, अभी जान लें, नहीं बनेंगे शिकार
Zomato के को-फाउंडर क्यों पहनते हैं ये खास डिवाइस? जानें क्या है ये, रिसर्च में आई बड़ी जानकारी