सैमसंग लोगों को फ्री में 10,000 रुपये के अमेजन गिफ्ट कार्ड दे रहा है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने फिट इंडिया वॉकेथन (Fit India Walk-a-thon) 2026 की घोषणा की है। इसमें सैमसंग के हेल्थ ऐप पर एक स्टेप-काउंट चैलेंज शामिल है, जो लोगों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करता है। कंपनी का यह कैंपेन स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए है। गणतंत्र दिवस के मौके पर सैमसंग इंडिया इस चैलेंज को शुरू करने जा रहा है। इसमें भाग लेने वाले तीन लकी विनर्स को 10 हजार रुपये का अमेजन गिफ्ट कार्ड दिया जाएगा।
कैसे लें कैंपेन में हिस्सा?
इस कैंपेने में हिस्सा लेने के लिए यूजर्स अपने फोन में सैमसंग का हेल्थ ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप में रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस मेंशन किया गया है। प्रोसेस को पूरा करके यूजर्स इस कैंपेन में पार्टिशिपेट कर सकते हैं। यह कैंपेन 26 जनवरी से लेकर 24 फरवरी के बीच आयोजित किया जा रहा है। इसमें यूजर्स को 30 दिनों में कुल 2 लाख कदम पूरे करने होंगे। वो सैमसंग ऐप के जरिए अपने स्टेप काउंट्स को ट्रैक कर सकते हैं।
सैमसंग ने इस कैंपेन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। तीन विजेताओं के अलावा अन्य 1,000 लकी पार्टिशिपेंट्स को 500 रुपये का अमेजन गिफ्ट वाउचर दिया जाएगा। यूजर्स सैमसंग हेल्थ ऐप के जरिए अपनी रैंकिंग को डेली बेसिस पर ट्रैक कर सकते हैं। फिट इंडिया कैंपेन का मकसद लोगों को ज्यादा से ज्यादा फिजिकली एक्टिव करने का है, ताकि वो स्वस्थ रहने की रूटीन बना सके। डेली हजारों स्टेप्स वॉक करने से उनकी फिजिकल एक्टिविटी सही हो जाएगी।

FAQs
सैमसंग फिट इंडिया वॉक-ए-थन कब शुरू होगा?
Ans. सैमसंग का यह फिट इंडिया वॉक-ए-थन 26 जनवरी 2026 को शुरू होगा और 24 फरवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा।
इसमें क्या सभी भाग ले सकते हैं?
Ans. जी हां, इसमें भाग लेने के लिए केवल स्मार्टफोन में सैमसंग का हेल्थ ऐप होना चाहिए। इस ऐप के जरिए ही आपके द्वारा चले गए स्टेप्स काउंट होंगे।
यह भी पढ़ें - 16GB रैम, 1TB स्टोरेज, 8000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Realme का धांसू फोन