Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung Galaxy S24 5G 256GB वाले वेरिएंट की औंधे मुंह गिरी कीमत, हजारों रुपये हुआ सस्ता

Samsung Galaxy S24 5G 256GB वाले वेरिएंट की औंधे मुंह गिरी कीमत, हजारों रुपये हुआ सस्ता

Samsung Galaxy S24 5G के 256GB वाला वेरिएंट 25,000 रुपये तक सस्ता हो गया है। सैमसंग का यह फ्लैगशिप फोन लॉन्च प्राइस से 31 प्रतिशत सस्ता मिल रहा है। साथ ही, फोन की खरीद पर बैंक डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 22, 2025 01:24 pm IST, Updated : Jan 22, 2025 01:27 pm IST
सैमसंग गैलेक्सी एस24 5जी- India TV Hindi
Image Source : FILE सैमसंग गैलेक्सी एस24 5जी

Samsung Galaxy S25 सीरीज आज यानी 22 जनवरी को भारत समेत ग्लोबली लॉन्च होगी। इस सीरीज के लॉन्च से पहले ही कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy S24 की कीमत कम कर दी है। यह फोन अब लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ता मिल रहा है। सैमसंग का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है। कंपनी ने तीनों वेरिएंट की कीमत में यह कटौती की है। Galaxy AI फीचर्स से लैस यह फोन जबरदस्त प्रोसेसर और दमदार कैमरा के साथ आता है।

25,000 रुपये सस्ता हुआ फोन

Galaxy S24 के 256GB वाले वेरिएंट की कीमत में 31 प्रतिशत की कटौती की गई है। यह फोन अब लॉन्च प्राइस से 25,000 रुपये कम में मिल रहा है। वहीं, इसके 128GB और 512GB वाले वेरिएंट्स भी सस्ते हुए हैं। कंपनी ने इस सीरीज को 74,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। इसका 256GB वाला वेरिएंट 79,999 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ था। प्राइस कट के बाद यह फोन अब 54,999 रुपये में मिल रहा है। 

इसके अलावा फोन की खरीद पर 1,650 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। साथ ही, इसे 2,666 रुपये की शुरुआती EMI में घर ला सकते हैं। इस फोन का 128GB वाला वेरिएंट 50,999 रुपये में और टॉप 512GB वाला वेरिएंट 69,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इसके हर वेरिएंट की खरीद पर यह डिस्काउंट मिलेगा।

Samsung Galaxy S24 5G

Image Source : FILE
सैमसंग गैलेक्सी एस24

Samsung Galaxy S24 का डिस्प्ले

सैमसंग का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 6.2 इंच के डायनैमिक AMOLED 2X FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन दिया गया है। साथ ही, यह 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 2340 x 1080 पिक्सल है। कंपनी ने सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन से लैस है।

Samsung Galaxy S24 का प्रोसेसर

इस स्मार्टफोन में Samsung Exynos 2400 डेकाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8GB रैम और 512GB स्टोरेज फीचर दिया गया है। फोन में डुअल बैंड WiFi, 4G, 5G सिम कार्ड का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में NFC, USB Type C जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सैमसंग का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन IP68 रेटेड है, जिसका मतलब है कि फोन पानी और धूल-मिट्टी में खराब नहीं होगा।

Samsung Galaxy S24 का कैमरा

Samsung Galaxy S24 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 12MP का मेन अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। इसके साथ 50MP का वाइड एंगल कैमरा सेंटर में अलाइंड है और 10MP का तीसरा टेलीफोटो कैमरा दिया गया है, जो 3x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। फोन का कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का कैमरा मिलेगा।

Samsung Galaxy S24 के अन्य फीचर्स

सैमसंग का यह फोन Galaxy AI फीचर्स से लैस है। यह Android 14 पर बेस्ड OneUI 6.0 पर काम करता है। इसमें सर्किल टू सर्च, AI मैजिक इरेजर, AI एडिटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 45W फास्ट वायर्ड चार्जिंग फीचर दिया गया है। फोन में वायरलेस चार्जिंग फीचर भी मिलता है।

यह भी पढ़ें - Nothing Phone (3) का इंतजार खत्म, लॉन्च से पहले सामने आया रेंडर, Pixel 9 Pro जैसा डिजाइन?

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement