Tuesday, November 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Nothing Phone (3) का इंतजार खत्म, लॉन्च से पहले सामने आया रेंडर, Pixel 9 Pro जैसा डिजाइन?

Nothing Phone (3) का इंतजार खत्म, लॉन्च से पहले सामने आया रेंडर, Pixel 9 Pro जैसा डिजाइन?

Nothing Phone (3) जल्द लॉन्च हो सकता है। कंपनी अपने इस फोन से जुड़ी जानकारियां टीज करती रहती है। अब इस फोन से जुड़ी एक और जानकारी सामने आई है। नथिंग के इस फोन में एक स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किया जा सकता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 22, 2025 12:46 pm IST, Updated : Jan 22, 2025 12:47 pm IST
Nothing Phone 3- India TV Hindi
Image Source : FILE नथिंग फोन 2 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Nothing Phone (3) का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। नथिंग का यह मिड बजट फोन इस साल मार्च में आयोजित होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2025) में पेश की जा सकती है। लॉन्च से पहले इस फोन का रेंडर जारी हुआ है। साथ ही, इसके Pokemon स्पेशल एडिशन को भी लॉन्च किया जा सकता है। इसके जुड़ी जानकारियां भी सामने आ रही हैं। पिछले साल नथिंग ने इस फोन को लॉन्च नहीं किया था। इसकी जगह कंपनी ने बजट रेंज में Phone (2a) और Phone (2a) Plus को पेश किया था।

स्पेशल एडिशन हुआ टीज

Nothing ने अपने अपकमिंग फोन का एक नया टीजर जारी किया है, जिसमें Phone (3) के स्पेशल एडिशन की झलक देखी जा सकती है। कंपनी ने अपने X पोस्ट में Pokemon Arcanine की तस्वीर शेयर की है, जो दर्शाता है कि ब्रांड इसके स्पेशल एडिशन को लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि, यह एक लिमिटेड एडिशन फोन होगा। इसके अलावा यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि Arcanine नथिंग के अगले मॉडल का कोडनेम हो सकता है।

पिछले दिनों नथिंग फोन 3 के कॉन्सेप्ट रेंडर को देखने के बाद इसके बैक में Google Pixel 9 Pro जैसा कैमरा डिजाइन देखा जा सकता है। Phone (2a) की तरह ही इसमें वर्टिकल अलाइंड कैमरा मिल सकता है। हालांकि, कैमरे की पोजीशन टॉप में होगी और नीचे की तरफ Glyph लाइटिंग दी जाएगी।

Nothing Phone 3

Image Source : FILE
नथिंग फोन 3 (कॉन्सेप्ट)

मिलेंगे ये फीचर्स?

Phone (3) के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें कई बड़े अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं। यह फोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इसमें eSIM दिया जा सकता है और इसकी कीमत 30,000 रुपये के अंदर हो सकती है।

Nothing Phone (2) के मुकाबले अपकमिंग फोन में बेहतर कैमरा मॉड्यूल भी दिया जा सकता है। नथिंग के इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50MP के तीन कैमरे दिए जाने की उम्मीद है। फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड और एक टेलीफोटो कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिलेगा। फोन में 5,000mAh की बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें - BSNL ने इस राज्य में शुरू की IFTV सर्विस, फ्री में देख पाएंगे 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement