IPL 2026 Mini Auction: आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन 16 दिसंबर को दोपहर तीन बजे से होगी। सभी दस टीमें इस वक्त अपनी अपनी विशलिस्ट बनाने में जुटी हैं कि उन्हें कौन से खिलाड़ी खरीदने हैं, ताकि उनकी टीम को और मजबूत किया जा सके। इस बीच मिनी ऑक्शन से ठीक 24 घंटे पहले एक खिलाड़ी ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी ठोक दी है। हालांकि अभी तक उस खिलाड़ी ने केवल तीन ही आईपीएल मैच खेले हैं। क्या इस बार फिर से उसकी वापसी होगी, इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
बिग बैश लीग में टिम सेफर्ट ने ठोका धमाकेदार शतक
बिग बैश लीग के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक टिम सेफर्ट ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने 56 बॉल पर 102 रनों की धमाकेदार पारी खेली। टिम सेफर्ट ने अपनी इस पारी के दौरान 9 चौके और 6 छक्के लगाने का काम किया। उन्होंने 182.14 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उनकी इस पारी की बदौलत टिम सेफर्ट की टीम 20 ओवर में मेलबर्न रेनेगेड्स ने 212 रनों का बड़ा स्कोर बनाने में कामयाबी हासिल की।
अब तक केवल तीन ही मैच आईपीएल में खेल पाए हैं टिम सेफर्ट
खास बात ये है कि अब से कुछ ही घंटे बाद जब आईपीएल के लिए नीलामी होगी तो टिम सेफर्ट का भी नाम पुकारा जाएगा। लेकिन क्या कोई टीम उन्हें अपने पाले में लाने के लिए उत्सुक होगी, ये देखना होगा। अब तक टिम सेफर्ट ने केवल दो ही आईपीएल के सीजन खेले हैं। साल 2021 में टिम सेफर्ट को केवल एक मैच खेलने का मौका मिला, इसमें उन्होंने दो रन बनाए। इसके बाद साल 2022 में टिम सेफर्ट ने दो मैच खेलकर 24 रन बनाए थे। इसके बाद से अब तक टिम सेफर्ट इस दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का हिस्सा नहीं बन पाए हैं।
कोई टीम टिम सेफर्ट को लेकर दिखा सकती है दिलचस्पी
टिम सेफर्ट ने आईपीएल नीलामी के लिए इस बार भी अपना नाम दिया है। साथ ही उनका नाम शार्टलिस्ट भी हुआ है। यानी कोई ना कोई टीम जरूर उन्हें अपने पाले में करने के लिए उत्सुक होगी। देखना होगा कि क्या तीन साल के लंबे गैप के बाद टिम सेफर्ट एक बार फिर से आईपीएल खेलते हुए नजर आएंगे। साथ ही उनकी कीमत कितनी लगती है।
यह भी पढ़ें
शाहीन अफरीदी की इंटरनेशनल बेइज्जती, पाकिस्तानी गेंदबाज को बीच ओवर में अचानक गेंदबाजी से रोका
कैमरन ग्रीन 30 करोड़ में बिके, आईपीएल ऑक्शन से पहले ये क्या हुआ?