सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 19' में कई चर्चित चेहरे नजर आए, लेकिन जिस कंटेस्टेंट ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, वह थीं तान्या मित्तल। शो के पहले दिन से ही तान्या अपने बढ़ा-चढ़ाकर किए गए दावों और बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में रहीं। घर के अन्य सदस्यों ने अक्सर उनके किस्सों पर भरोसा नहीं किया और उन्हें मनगढ़ंत कहानियां बताकर मजाक का विषय बना दिया। शो के दौरान वो हमेशा अपने पिता का नाम लेने से बची और अपने परिवार वालों के बारे में खुलकर बताती नहीं नजर आई थीं, लेकिन अब शो से बाहर आने के बाद एक्टर के परिवार की झलक देखने को मिल रही है। हाल ही तान्या मित्तल के पिता भी एक वीडियो में नजर आए, जिसमें वो अपने पिता से लिपटी रोती दिखीं।
पापा से मिलकर इमोशनल हुईं तान्या
'बिग बॉस 19' का सफर खत्म होने के बाद तान्या घर लौटीं और अपने परिवार से मिलीं। पिता को देखते ही वह खुद को संभाल नहीं पाईं और भावुक होकर रो पड़ीं। उन्होंने अपने पिता को कसकर गले लगाया और आंसुओं के साथ अपने दिल का दर्द बयां किया। तान्या ने बताया कि उन्होंने शो के दौरान जानबूझकर अपने पिता का ज़िक्र नहीं किया, क्योंकि घर के लोग उनके नाम को लेकर उनका मजाक उड़ाते थे। उन्होंने कहा, 'मैंने आपका नाम इसलिए नहीं लिया, क्योंकि सब लोग आपका नाम लेकर मेरा मज़ाक उड़ाते थे।'
लोगों का रिक्शन
इतना ही नहीं इस वीडियो की शुरुआत में उनके घर के बाहर गाड़ियों का तांता लगा दिखा। इसके अलावा कई लोग तान्या के स्वागत में खड़े नजर आए। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहा है। एक शख्स ने लिखा, 'तान्या तो सच में अमीर निकली', एक अन्य शख्स ने लिखा, 'ये सब नाटक है या सच में अमीर है।' एक और शख्स ने लिखा, 'आखिर इसके पापा सामने आ ही गए।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'पापा के सामने भी नाटक कर रही है, इसका बिग बॉस बाहर भी चल रहा है।'
कौन हैं तान्या?
तान्या मित्तल केवल एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तक सीमित नहीं हैं। वह एक मॉडल, एंटरप्रेन्योर, मोटिवेशनल स्पीकर और मिस एशिया टूरिज्म 2018 की विजेता भी रह चुकी हैं। उन्होंने हैंडमेड लव नाम से अपना हैंडबैग और कफ्स का ब्रांड शुरू किया, जिसे अपनी मेहनत और लगन से एक सफल बिजनेस में बदला। रिपोर्ट्स के मुताबिक तान्या ने अपने होमटाउन ग्वालियर के पास स्थित एक छोटे गांव को भी गोद लिया है। इसके अलावा वह दो बच्चों की पालक मां हैं और उनकी पढ़ाई-लिखाई और जरूरी जरूरतों का पूरा ध्यान रखती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, इंस्टाग्राम पर 1.8 मिलियन, फेसबुक पर 89 हज़ार और यूट्यूब पर 63.1 हजार सब्सक्राइबर्स।
स्टाइलिस्ट ने लगाए आरोप
अपने इंस्टाग्राम बायो में वह खुद को सबसे कम उम्र की मिलियनेयर बताती हैं, जबकि रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेट वर्थ करीब 2 करोड़ रुपये बताई जाती है। हालांकि हाल ही में तान्या एक विवाद को लेकर भी सुर्खियों में आईं। उनकी स्टाइलिस्ट रिद्धिमा शर्मा ने उन पर पेमेंट न करने का आरोप लगाया। रिद्धिमा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए बताया कि कई बार संपर्क करने के बावजूद उन्हें भुगतान नहीं मिला। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तान्या की टीम उनके साथ गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार कर रही है और उन्होंने जल्द से जल्द बकाया राशि चुकाने की मांग की।
ये भी पढ़ें: IITian से IAS बने अफसर ने सुरों से बांधा ऐसा समा, सुर-ताल में डूब गए बी-प्राक, मुरीद होकर सुनते रहे पूरा गाना