Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung Galaxy Tab S11, Galaxy Tab S11 Ultra हुए लॉन्च, जानें AI फीचर वाले इन टैबलेट में क्या है खास

Samsung Galaxy Tab S11, Galaxy Tab S11 Ultra हुए लॉन्च, जानें AI फीचर वाले इन टैबलेट में क्या है खास

Samsung Galaxy Tab S11 और Galaxy Tab S11 Ultra भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गया है। सैमसंग के ये प्रीमियम टैबलेट Galaxy AI फीचर्स से लैस हैं और इनमें बड़ी बैटरी के साथ-साथ बड़ा डिस्प्ले भी मिलता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Sep 04, 2025 04:27 pm IST, Updated : Sep 05, 2025 05:19 pm IST
Samsung Galaxy Tab S11 Ultra- India TV Hindi
Image Source : SAMSUNG सैमसंग गैलेक्सी टैब एस11 अल्ट्रा

Samsung Galaxy Tab S11 और Galaxy Tab S11 Ultra लॉन्च हो गए हैं। सैमसंग ने अपने गैलेक्सी इवेंट में प्रीमियम AI फीचर वाले टैबलेट मार्केट में उतारे हैं। ये टैबलेट 11,600mAh की दमदार बैटरी, बड़े डिस्प्ले और 1TB तक स्टोरेज जैसे फीचर्स से लैस हैं। सैमंसग ने इस साल अपनी प्रीमियम टैबलेट सीरीज में '+' मॉडल पेश नहीं किया है। पिछले साल कंपनी ने Galaxy Tab S10 सीरीज पेश किया था, जिसमें स्टैंडर्ड और अल्ट्रा के साथ-साथ प्लस मॉडल भी लॉन्च हुआ था।

Samsung Galaxy S11 को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 128GB, 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में पेश किया गया है। वहीं, Galaxy S11 Ultra को भी तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 512GB और 16GB RAM + 1TB में पेश किया गया है। Galaxy Tab S11 सीरीज की शुरुआती कीमत 80,999 रुपये है। इसकी खरीद पर 6,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इस तरह से यह 74,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा।

स्टोरेज Tab S11 (WiFi) Tab S11 स्टोरेज Tab S11 (WiFi) Tab S11 Ultra
12GB + 128GB 80,999 रुपये 93,999 रुपये 16GB + 256GB 1,10,999 रुपये 1,24,999 रुपये
12GB + 256GB 85,999 रुपये 98,999 रुपये 16GB + 512GB 1,21,999 रुपये 1,35,999 रुपये
12GB + 512GB 96,999 रुपये        

Samsung Galaxy Tab S11 सीरीज के फीचर्स

इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 11 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है। वहीं, अल्ट्रा मॉडल 14.6 इंच की स्क्रीन के साथ आता है। इस सीरीज के दोनों मॉडल का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। सैमसंग के ये टैबलेट MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर पर काम करते हैं। इनमें 16GB रैम और 1TB तक का स्टोरेज सपोर्ट मिलेगा, जिसे 2TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

  Galaxy Tab S11 Galaxy Tab S11 Ultra
डिस्प्ले 11 इंच, 120Hz 14.6 इंच, 120Hz
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 9400+ MediaTek Dimensity 9400+
स्टोरेज 12GB, 512GB 16GB, 1TB
बैटरी 8400mAh, 45W 11600mAh, 45W
कैमरा 13MP + 8MP, 12MP 13MP, 12MP
OS Android 16, OneUI8 Android 16, OneUI8

ये दोनों टैबलेट 13MP के रियर और 12MP के सेल्फी कैमरा के साथ आते हैं। अल्ट्रा मॉडल के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें एक 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी दिया गया है। ये Android 16 पर बेस्ड OneUI 8 पर काम करते हैं। इसके अलावा इनमें S Pen का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही, ये IP68 वाटर और डस्ट प्रूफ रेटिंग के साथ आते हैं। इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 8,400mAh की बैटरी मिलती है। वहीं, अल्ट्रा मॉडल 11,600mAh की बैटरी से लैस है। इसके साथ 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। ये दोनों ही टैबलेट 5G के साथ-साथ Wi-Fi से लैस हैं।

यह भी पढ़ें -

Samsung Galaxy S25 FE की धांसू एंट्री, 4900mAh बैटरी वाले फोन में मिलेंगे तगड़े फीचर्स

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement