Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. सोनी बेच रहा अपना टेलीविजन बिजनेस, इस तगड़े चीनी कॉम्पीटीटर को देगा 51 परसेंट हिस्सेदारी

सोनी बेच रहा अपना टेलीविजन बिजनेस, इस तगड़े चीनी कॉम्पीटीटर को देगा 51 परसेंट हिस्सेदारी

प्लेस्टेशन बनाने वाली कंपनी सोनी ने मंगलवार को कहा कि वह अपने होम एंटरटेनमेंट डिवीजन में 51 परसेंट हिस्सेदारी टीसीएल को बेचेगी।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Jan 20, 2026 10:47 pm IST, Updated : Jan 20, 2026 10:47 pm IST
Sony Bravia Television- India TV Hindi
Image Source : SONY सोनी ब्राविया टेलीविजन

Sony Television Business: सोनी ग्रुप ने ऐलान किया है कि वह टीसीएल ग्रुप के साथ एक जॉइंट वेंचर बनाकर अपने टेलीविजन बिजनेस का एक बड़ा हिस्सा बेचेगा। टीसीएल चीन की प्रमुख टेलीविजन मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी है और सोनी की तगड़ी कॉम्पीटिटर भी है। इस साझेदारी के बाद टीसीएल की 51 परसेंट हिस्सेदारी होगी जबकि सोनी कॉर्पोरेशन की 49 परसेंट हिस्सेदारी हो जाएगी। सोनी ग्रुप के इस फैसले के पीछे मुख्य वजह यह है कि नए दौर में सोनी ग्रुप म्यूजिक, फिल्मों और गेमिंग सहित अपने एंटरटेनमेंट बिजनेस पर फोकस करना चाहता है।

सोनी और ब्राविया ब्रांडिंग का यूज टेलीविजनों पर रहेगा जारी 

टीसीएल दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टेलीविजन मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी है। अब यह डेवलपमेंट से लेकर डिजाइन के साथ ही टेलीविजन और होम ऑडियो अप्लायंसेज की मैन्यूफैक्चरिंग और सेल तक सब कुछ संभालेगी। टीसीएल की 51 परसेंट हिस्सेदारी होने के बावजूद सोनी और ब्राविया ब्रांडिंग का इस्तेमाल टेलीविजनों पर जारी रहेगा। जापानी टेक दिग्गज सोनी ग्रुप ने आज ऐलान किया कि वह अपने होम एंटरटेनमेंट आर्म का 51 परसेंट स्टेक बेच देगा। टीसीएल के साथ जॉइंट वेंचर सोनी और Bravia नाम वाले टेलीविजन का निर्माण करेगा। यह साझेदारी TCL की डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का फायदा उठाएगी।

अप्रैल 2027 से जॉइंट वेंचर शुरू होने की उम्मीद

इस डील में सोनी ब्राविया टेलीविजन बिजनेस की 51 परसेंट हिस्सेदारी बेची जाने के बाद अप्रैल 2027 से ये जॉइंट वेंचर शुरू होने की उम्मीद है। यह कदम सोनी को कम मार्जिन वाले टीवी सेगमेंट से बाहर निकलने और हाई मार्जिन वाले बिजनेस पर फोकस करने में मदद करेगा। वहीं चीनी कंपनी TCL का टारगेट सोनी ब्रांड का इस्तेमाल करके ग्लोबल एक्सपेंशन करना है। चीन के सबसे पुराने और सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स ग्रुप में से एक टीसीएल ने सालों से एक बड़ा विदेशी कारोबार स्थापित करने की कोशिश की है।

क्यों लिया सोनी ग्रुप ने ये फैसला

प्लेस्टेशन बनाने वाली कंपनी सोनी का टेलीविजन बिजनेस कई सालों से गिरावट में है और ग्लोबल बाजार में इसकी हिस्सेदारी 2 परसेंट से भी कम है। कोरियाई और चीनी कंपनियां अब टीवी मैन्यूफैक्चरिंग मार्केट पर हावी हैं। इस बदलते हुए सिनेरियो को देखते हुए सोनी ने ये अहम फैसला लिया है और इसके जरिए अपने अन्य बिजनेस पर ज्यादा ध्यान देने की इसकी रणनीति है। 

ये भी पढ़ें

IT & Tech Budget 2026: उठाना है AI से बड़ा फायदा तो बजट में बढ़ाना होगा डेटा सेंटर पर फोकस

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement