Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Truecaller ने पेश किया Scamfeed का धांसू फीचर, Online Fraud की टेंशन होगी खत्म

Truecaller ने पेश किया Scamfeed का धांसू फीचर, Online Fraud की टेंशन होगी खत्म

स्मार्टफोन और इंटरनेट की पहुंच बढ़ने के बाद से ऑनलाइन स्कैम और फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे की टेंशन को कम करने के लिए Truecaller की तरफ से एक जबरदस्त फीचर पेश किया गया है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Apr 30, 2025 02:29 pm IST, Updated : Apr 30, 2025 02:29 pm IST
Truecaller launches new scamfeed feature in India, help to prevent scam- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो ट्रूकॉलर अपने करोड़ों यूजर्स के लिए लेकर आया एक धमाकेदार फीचर।

Truecaller एक पॉपुलर मोबाइल ऐप्लिकेशन है। करोड़ों लोग अपने स्मार्टफोन में इसका इस्तेमाल करते हैं। कंपनी अपनो करोड़ों यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी के लिए समय-समय पर नए फीचर्स लाती रहती है। ट्रूकॉलर के ये फीचर्स न सिर्फ सेफ्टी देते हैं बल्कि यूजर्स को इनसे नया एक्सपीरियंस भी मिलता है। अगर आप Truecaller का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब इस ऐप्लिकेशन में एक नया फीचर भी मिलेगा। Truecaller का नया फीचर  Scamfeed है। 

जब से इंटरनेट और स्मार्टफोन की पहुंच बढ़ी है तब से ऑनलाइन स्कैम और फ्रॉड के मामलों में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए लगातार नए नए तरीके अपना रहे हैं। ऐसे में मोबाइल यूजर्स के मन में अपने पर्सनल डाटा की सेफ्टी और प्राइवेसी को लेकर टेंशन बनी रहती है। हालांकि अब ये टेंशन कम होने वाली है।  Truecaller की तरफ से बढ़ते स्कैम पर नकेल कसने के लिए Scamfeed फीचर लॉन्च किया गया है। यह फीचर मोबाइल यूजर्स को स्कैम या फ्रॉड की कंडीशन पर रियल टाइम पर अलर्ट करेगा। 

App के अंदर ही मिलेगा फीचर

कंपनी की तरफ से Scamfeed Feature को भारत में लाइव कर दिया गया है। कंपनी जल्द ही इसे ग्लोबल लेवल पर भी रोलआउट करेगी। इस फीचर का फायदा यूजर्स को ऐप के अंदर ही मिल जाएगा। कंपनी के मुताबिक अगर यूजर्स चाहें तो Scamfeed पर बिना अपनी आईडी का खुलासा किए पोस्ट कर सकते हैं। वह अपने पोस्ट में संभावित फ्रॉड के स्क्रीनशॉट, वीडियो या फिर इमेज लगा सकते हैं। Scamfeed Feature में यूजर्स को कमेंट करने और सवाल पूछने का भी ऑप्शन मिलेगा। 

Truecaller का Scamfeed Feature यूजर्स को ऑनलाइन स्कैम और फ्रॉड से बचने में मददगार साबित होगा। यह फीचर यूजर्स को फिशिंग , ऑनलाइन ओटीपी फ्रॉड, लिंग फ्रॉड, फेक जॉब ऑफर्स से रिलेटेड फ्रॉज, UPI स्कैम्स जैसे दूसरे ऑनलाइन फ्रॉड की कंडीशन में रियल टाइम में अलर्ट करेगा। यह एक लाइव यूजर जनरेटेड स्ट्रीम है जहां पर यूजर्स स्कैम की जानकारी पोस्ट कर सकते हैं और साथ ही दूसरों की रिपोर्ट्स को देख सकते हैं। ट्रूकॉलर्स यूजर्स को इसमें कम्युनिटी टिप्स पढ़ने का भी ऑप्शन होगा। 

यह भी पढ़ें- iPhone के इन मॉडल्स में नहीं चलेगा WhatsApp, करोड़ों यूजर्स को जल्द लगेगा बड़ा झटका

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement