टेलिकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए नए आकर्षक प्लान वाले रिचार्ज ऑफर लाती रहती हैं। अब देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वीआई ने एक ऐसा प्लान पेश किया है जिसने सबको हैरान कर दिया है। वीआई की तरफ से टेलिकॉम सेक्टर का अब तक का सबसे सस्ता प्लान पेश किया गया है।
VI का धमाका, इंडस्ट्री का सबसे सस्ता प्लान लॉन्च
आपको बता दें कि कुछ सालों पहले जब वोडाफोन को हच के नाम से जाना जाता था तब कंपनी की तरफ से सबसे छोटा रिचार्ज 4 रुपये का लॉन्च किया गया था। उस समय कंपनी इस प्लान को छोटा रिचार्ज के नाम से ऑफर करती थी। अब कंपनी ने सालों बाद 4 रुपये भी सस्ता रिचार्ज प्लान पेश कर दिया है। वीआई की तरफ से अपने यूजर्स के लिए 1 रुपये का प्लान लॉन्च किया गया है।
बता दें कि वीआई के इस प्लान की कीमत जितनी हैरान करने वाली है इसके फायदे भी आपको उतना ही हैरान करेंगे। कंपनी इस प्लान में यूजर्स को एक नहीं बल्कि कई ऑफर दे रही है। इसमें ग्राहकों को टॉकटाइम और ऑन नेट कॉलिंग मिनट की सुविधा मिलती है।
अगर आप इस प्लान को लेते हैं तो बता दें कि इस प्लान में कोई वैलिडिटी की सुविधा नहीं होगी लेकिन इसमें जो फायदे मिलते हैं उनकी वैलिडिटी एक दिन की होगी। आपको इसके फायदे बताएं तो इसमें 1 रुपये के प्लान में 75 पैसे का टाकटाइम मिलता है। इसके साथ ही कंपनी ग्राहकों को 1 ऑन नेट नाइट मिनट कॉलिंग के लिए भी देती है।
ये लोग इस्तेमाल कर सकते हैं 1 रुपये का प्लान
Vi के 1 रुपये के प्लान को लेने से पहले ध्यान रखें कि इसमें कोई डेटा, एसएमएस नहीं मिलते। अगर आप यह पूछते हैं कि वीआई ने 1 रुपये का प्लान किन यूजर्स के लिए लॉन्च किया है तो बता दें कि अगर आप अपने वीआई नंबर 99 रुपये, 198 रुपये या फिर 204 रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो इसमें इनके साथ आप 1 रुपये का प्लान इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपके प्लान का टॉक टाइम खत्म हो जाता है तो आप 1 रुपये का प्लान ले सकते हैं। लेकिन आपको बता दें कि इस छोटे प्लान से सिर्फ मिस्ड कॉल ही कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें- Honor 200 सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म, सेल्फी के लिए इसमें होंगे डुअल कैमरा