सोशल मीडिया पर एक नए ऐप को लेकर काफी चर्चाएं चल रही हैं। इस ऐप का नाम Arattai है। जिन लोगों को इस ऐप के बारे में जानकारी मिल चुकी है या जो लोग इस ऐप को यूज कर रहे हैं, वो इसे स्वदेशी WhatsApp बता रहे हैं। यहां हम जानेंगे कि आखिर ये Arattai है क्या, इसका काम क्या है और लोग इसे स्वदेशी WhatsApp क्यों कह रहे हैं।
चेन्नई की टेक कंपनी ZOHO ने डेवलप किया है Arattai
Arattai एक मैसेंजर है, जिसके जरिए आप दुनियाभर में किसी भी व्यक्ति को Arattai ऐप पर मैसेज भेजने के साथ-साथ कॉल भी कर सकते हैं। Arattai ऐप को आसान भाषा में समझें तो ये वॉट्सऐप की तरह ही है, जिसके जरिए हम एक-दूसरे से बातचीत करते हैं। हालांकि, इसमें अभी वॉट्सऐप की तरह सभी फीचर्स उपलब्ध नहीं हुए हैं। लेकिन, इसमें कुछ ऐसे फीचर्स भी हैं, जो वॉट्सऐप में नहीं हैं। इसे तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई स्थित ZOHO ने डेवलप किया है, जिसकी वजह से इसे स्वदेशी वॉट्सऐप कहा जा रहा है।
बिना मोबाइल नंबर शेयर किए भी इस्तेमाल कर सकते हैं ऐप
Arattai ऐप के जरिए आप न सिर्फ अपनी फैमिली, फ्रेंड्स और अन्य लोगों के साथ चैट कर सकते हैं बल्कि उनके साथ फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स और लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं। इतना ही नहीं, आप इस ऐप के जरिए वीडियो कॉल और मीटिंग भी कर सकते हैं। इस ऐप की सबसे खास बात ये है कि आप किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपना मोबाइल नंबर शेयर किए बिना भी इस ऐप के जरिए उसके साथ यूजरनेम के जरिए बातचीत कर सकते हैं।
3 दिनों में 100 गुना बढ़े नए साइन-अप
ZOHO द्वारा डेवलप किए गए Arattai ऐप को भारतीयों का जबरदस्त समर्थन भी मिल रहा है। जोहो के चीफ साइंटिस्ट श्रीधर वेंबू ने बताया कि अरट्टई पर नए साइन-अप के मामलों में 3 दिनों में 100 गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जहां पहले रोजाना 3000 नए साइन-अप हो रहे थे, अब रोजाना 3.5 लाख नए साइन-अप हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अरट्टई संभावित 100 गुना बढ़ोतरी के लिए आपातकालीन आधार पर इंफ्रास्ट्रक्चर को ताकतवर बनाने में जुटे हुआ है।
सरकार से भी मिल रहा समर्थन
Arattai को सरकार की तरफ से भी सपोर्ट मिल रहा है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान खुद अरट्टई ऐप को सपोर्ट कर रहे हैं। धर्मेंद्र प्रधान ने एक्स पर किए गए पोस्ट में लिखा था, ''ZOHO द्वारा डेवलप किया गया Arattai इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप फ्री, उपयोग में आसान, सुरक्षित और 'मेड इन इंडिया' है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अपनाने के आह्वान के मार्गदर्शन में, मैं सभी से दोस्तों और परिवार के साथ जुड़े रहने के लिए भारत में बने ऐप्स अपनाने की अपील करता हूं।''
Arattai का मतलब क्या है
अरट्टई, तमिल भाषा का एक शब्द है। तमिल में अरट्टई का मतलब है आम बातचीत या गपशप।