Saturday, May 18, 2024
Advertisement

WhatsApp ने 2 करोड़ से ज्यादा अकाउंट किए बैन, मार्च में करीब 80 लाख यूजर्स पर हुआ एक्शन

वॉट्सऐप आज के समय में सबसे जरूरी मैसेजिंग ऐप बन चुका है। डेली रूटीन के कई सारे काम अब वॉट्सऐप पर ही निर्भर हो गए हैं। यूजर्स की सहूलिय और सेफ्टी के लिए वॉट्सऐप कई बार सख्त कदम भी उठाता है। कंपनी ने नियमों का उल्लंघन करने वाले करीब 2 करोड़ से ज्यादा अकाउंट्स को बैन कर दिया है।

Written By: Gaurav Tiwari
Updated on: May 05, 2024 6:30 IST
WhatsApp account ban, whatsapp account banned, whatsapp account ban kyu hota hai, whatsapp account b- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो वॉट्सऐप ने भारत में करोड़ों यूजर्स के अकाउंट किए बैन।

आज के समय में वॉट्सऐप एक जरूरी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन बन चुका है। लगभग हर एक स्मार्टफोन यूजर इसका इस्तेमाल करता है। वॉट्सऐप की उपयोगिता कितनी है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुनियाभर में करीब 2.4 बिलियन लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। वॉट्सऐप अपने यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी का भी बखूबी ध्यान रखता है। नियमों का उल्लंघन करने वाले यूजर्स पर कंपनी की तरफ से कड़ी कार्रवाई भी की जाती है। 2024 में वॉट्सऐप ने करोड़ों यूजर्स के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया है। 

आपको बता दें कि वॉट्सऐप की तरफ से हर महीने एक रिपोर्ट जारी की जाती है। कंपनी यह रिपोर्ट IT Rule 2021 के तहत रिलीज करती है। इस रिपोर्ट में कंपनी अपने करोड़ों यूजर्स की सेफ्टी को बनाए रखने के लिए उठाए गए कदमों और नियमों का उल्लंघन करने वाले यूजर्स पर की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी देती है। 

कब कितने अकाउंट्स हुए बैन

वॉट्सऐप की तरफ से इस साल यानी 2024 में मार्च के महीने तक करीब 2 करोड़ से ज्यादा अकाउंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें बैन कर दिया गया है। आइए आपको इसके बारे में डिटेल से बताते हैं। 

कंपनी की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप ने 1 जनवरी से 31 जनवरी के बीच में करीब 67,28,000 अकाउंट्स को बैन किया। वहीं फरवरी के महीने मेटा के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने 76,54,000 अकाउंट्स को बैन किया। मार्च के महीने में कंपनी ने 79,54000 अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की। 

इस तरह कंपनी ने 1 जनवरी 2024 से लेकर 31 मार्च 2024 भारत में कुल 22,310,000 अकाउंट्स को बैन कर दिया है। वॉट्सऐप ने कहा कि कुल बैन अकाउंट में से करीब 1,430,000 अकाउंट को यूजर्स की रिपोर्ट से पहले ही बैन कर दिया गया था। कंपनी ने बताया कि उसे 1 मार्च 2024 से 31 मार्च 2024 तक शिकायत अपीलीय समिति यानी GSC से 5 रिपोर्ट्स मिलीं थी। 

यह भी पढ़ें- WiFi की ये ट्रिक्स आप जानते हैं? सस्ते प्लान में झमाझम चलेगा इंटरनेट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement