Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अमित शाह ने की ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजना की शुरुआत, जानिए क्या है इसका खास मकसद?

अमित शाह ने की ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजना की शुरुआत, जानिए क्या है इसका खास मकसद?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के राज्य स्थापना दिवस के मौके पर एक जनपत एक व्यंजन योजना की शुरुआत की है। अमित शाह ने इस योजना का खास मकसद भी बताया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jan 24, 2026 04:10 pm IST, Updated : Jan 24, 2026 04:12 pm IST
केंद्रीय गृह मंत्री अमित और सीएम योगी- India TV Hindi
Image Source : X/MYOGIADITYANATH केंद्रीय गृह मंत्री अमित और सीएम योगी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ (ODOC) योजना की शुरुआत की। इसका मकसद राज्य के ‘एक जिला-एक उत्‍पाद’ (ODOP) कार्यक्रम की तर्ज पर हर जिले के पारंपरिक खाने-पीने की खास चीजों को एक अलग पहचान देना है। 

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में मदद 

ओडीओसी योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की गई। ओडीओपी योजना ने उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रीय उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में मदद की है। 

विशिष्ट व्यंजनों और पारंपरिक ‘रेसिपी’ को बढ़ावा देना

एक अधिकारी ने कहा कि इसी सफलता को आगे बढ़ाते हुए, ओडीओसी योजना का मकसद इसी तरह जिले-विशिष्ट व्यंजनों और पारंपरिक ‘रेसिपी’ को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि इस पहल से पारंपरिक हलवाई, छोटे खाघ उद्यमी और स्थानीय कारीगरों को फायदा होने की उम्मीद है, क्योंकि इससे उनके खास व्यंजन बड़े और यहां तक कि वैश्विक बाजारों तक पहुंचेंगे। साथ ही जमीनी स्तर पर स्थायी आजीविका के अवसर भी पैदा होंगे। 

सीएम योगी समेत ये नेता भी रहे मौजूद

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्‍द्रीय वित्त राज्‍य मंत्री व भजापा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement