Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सपा कार्यकर्ताओं पर फूटा BJP विधायक केतकी सिंह की 16 साल की बेटी का गुस्सा, बोली- "ना मैं डरूंगी और ना मेरी मां डरेगी"

सपा कार्यकर्ताओं पर फूटा BJP विधायक केतकी सिंह की 16 साल की बेटी का गुस्सा, बोली- "ना मैं डरूंगी और ना मेरी मां डरेगी"

बीजेपी विधायक केतकी सिंह के सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के खिलाफ दिए बयान से बवाल हो गया है, जिसके बाद सपा कार्यकर्ता केतकी के घर के बाहर प्रदर्शन करने के लिए पहुंच गए। केतकी घर पर नहीं थीं लेकिन उनकी 16 साल की बेटी घर पर अकेली थी। इस बेटी ने वीडियो के जरिए सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है।

Reported By : Vishal Pratap Singh Edited By : Rituraj Tripathi Published : Sep 03, 2025 01:40 pm IST, Updated : Sep 03, 2025 01:41 pm IST
Ketakee Singh- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT बीजेपी विधायक केतकी सिंह और उनकी बेटी

लखनऊ: यूपी में सपा और बीजेपी आमने-सामने है। इस बीच बीजेपी विधायक केतकी सिंह की 16 साल की बेटी का सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ गुस्सा फूटा है। इस बेटी ने सपा को चेतावनी देते हुए कहा है कि ना वो डरेंगी और ना ही उनकी मां डरेंगी। 

क्या है पूरा मामला? 

दरअसल यूपी के बलिया की बांसडीह से बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर हमला बोला था और कहा था, "इन समाजवादियों में शर्म नहीं है। इतना बेइज्जत होने के बाद कम-से-कम टोटी लौटाने की बात तो अपने मुंह से कह सकें। अखिलेश यादव हर किसी से हिसाब मांगते रहते हैं, लेकिन अपनी टोटियों का कभी हिसाब नहीं दिया। टोटियां उठाकर जो ले गए हो साहब, वो यूपी की जनता को वापस करो। जनता खोज रही है। उसके बाद जिन-जिन चीजों का हिसाब आप मांग रहे हैं, दे दिया जाएगा।"

केतकी सिंह के इस बयान से समाजवादी पार्टी बौखला गई थी और केतकी के खिलाफ प्रदर्शन पर उतर आई थी। सपा महिला सभा के नेता, केतकी सिंह के गुलिस्ता कॉलोनी स्थित आवास का घेराव करने पहुंच गए। हाथ में टोटी लेकर पहुंचीं महिला नेताओं ने केतकी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और धरना देना शुरू कर दिया। इस दौरान केतकी घर पर नहीं थीं लेकिन उनकी 16 साल की बेटी घर पर अकेली थीं।

केतकी की बेटी ने सपा नेताओं को क्या कहा?

केतकी की बेटी ने सपा को चेतावनी देते हुए VIDEO में कहा, "मैं विधायक केतकी सिंह की बेटी हूं। आज हमारे घर के सामने बहुत सारी भीड़ आई थी। बहुत सारे लोग नारेबाजी कर रहे थे क्योंकि कल मेरी मां ने अखिलेश यादव को लेकर एक बयान दे दिया था। इन लोगों को ऐसा लगता है कि ये लोग एक 16 साल की बच्ची को डराकर राजनीति कर लेंगे, और अगर यही इन लोगों की शिक्षा है और यही इन लोगों को सिखाया गया है तो वो गलत बात है। आप लोगों को बता दूं कि आप लोग मुझे जितना भी डराएंगे, मुझे कोई डर नहीं होगा लेकिन अगर आप लोगों ने मेरे ऊपर उंगली भी उठा दी तो मेरी मां आप लोगों को बीच से फाड़ देगी।"

केतकी की बेटी ने कहा, "आप लोग मुझे ना बोलें, अगर कुछ बोलना है तो बलिया जाएं, बलिया में अभी मेरी मां हैं, जहां पर वो अभी नेता हैं, विधायक हैं। वहां बोलें तो ठीक लगता है लेकिन एक 16 साल की बच्ची जो घर में अकेले रहती है तो उसको डराना कहीं की राजनीति नहीं है। ये बात आप लोग अपने नेता से भी कह दें कि कुछ भी कर लें मैं नहीं डरूंगी और ना ही मेरी मां डरेगी। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement