Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम वाले बयान पर भड़के BJP सांसद जगदंबिका पाल, बोले- "इस्तीफा दो और माफी मांगो"

राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम वाले बयान पर भड़के BJP सांसद जगदंबिका पाल, बोले- "इस्तीफा दो और माफी मांगो"

BJP सांसद जगदंबिका पाल ने राहुल गांधी पर करारा हमला बोला है और उनसे इस्तीफे की मांग की है। पाल ने कहा कि राहुल को अपने हाइड्रोजन बम वाले बयान पर देश से माफी मांगनी चाहिए।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Sep 02, 2025 12:20 pm IST, Updated : Sep 02, 2025 12:20 pm IST
Jagdambika Pal- India TV Hindi
Image Source : ANI/PTI BJP सांसद जगदंबिका पाल

नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम वाले बयान पर भाजपा सांसद जगदंबिका पाल भड़क गए हैं। जगदंबिका पाल ने कहा, "राहुल गांधी सांसद चुने गए हैं, उन्हें अपनी भाषा पर ध्यान देना चाहिए। वह हाइड्रोजन बम की बात कर रहे हैं, जिसका मतलब विनाश है। क्या वह हिरोशिमा और नागासाकी जैसी स्थिति बनाना चाहते हैं?"

उन्होंने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करने वाला व्यक्ति विनाश की बात कर रहा है। उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए।"

पटना में बीजेपी पर बरसे थे राहुल गांधी 

दरअसल सोमवार को राहुल गांधी पटना में बीजेपी पर बरसे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था, "बीजेपी के लोग काले झंडे दिखाते हैं, बीजेपी के लोग अच्छी तरह सुन लीजिए, एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है, बीजेपी के लोग तैयार हो जाओ, हाइड्रोजन बम आ रहा है, वोट चोरी की सच्चाई पूरे देश को पता चलने जा रही है।"

राहुल गांधी ने कहा था, "हाइड्रोजन बम के बाद मोदीजी अपना चेहरा इस देश को नहीं दिखा पाएंगे।" उन्होंने कहा, "बिहार में एक नया नारा चला है 'वोट चोर गद्दी छोड़' जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।" राहुल ने पीएम मोदी की चीन यात्रा पर भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था, "चीन और अमेरिका में भी लोग बोल रहे हैं, वोट चोर गद्दी छोड़।"

बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की पूरी फौज बिहार में है और ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है। इसी मौके पर राहुल गांधी ने बीजेपी और केंद्र सरकार को घेरते हुए हाइड्रोजन बम वाला बयान दिया था। राहुल गांधी बिहार की रैलियों में जनता के सामने बार-बार ये नारा दोहरा रहे हैं कि बीजेपी वोट चोर है। हालांकि बीजेपी, राहुल के आरोपों का खंडन करती रही है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement