Sunday, April 28, 2024
Advertisement

'अगर भगवान होते तो क्या हारने देते; कहां गए धाम वाले?', BJP विधायक ने सोशल मीडिया पर किया विवादित पोस्ट

वर्ल्डकप में इंडिया की हार के बाद यूपी के गोपामऊ से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने भारतीय टीम की हार का जिक्र करते हुए हिंदुओं के देवी-देवताओं पर सवाल खड़े किए हैं।

Rituraj Tripathi Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published on: November 20, 2023 12:51 IST
Shyam Prakash- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश

हरदोई: वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हारने की वजह से इंडिया की टीम की पूरे देश में चर्चा हो रही है। कुछ लोग इंडियन टीम की आलोचना कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इंडियन टीम को हिम्मत बंधा रहे हैं और कह रहे हैं कि खेल में हार-जीत लगी रहती है। ऐसे में यूपी के गोपामऊ से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश का विवादित पोस्ट सामने आया है, जिसमें उन्होंने भारतीय टीम की हार का जिक्र करते हुए हिंदुओं के देवी-देवताओं पर सवाल खड़े किए हैं।

बीजेपी विधायक ने क्या कहा?

सोशल मीडिया पर अपने कमेंट्स को लेकर सुर्खियों में रहने वाले गोपामऊ के बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने भारतीय टीम की हार पर विवादित कमेंट किया है। उन्होंने फेसबुक पर हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी करके मामले को विवादित बना दिया।

गोपामऊ से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भारत की हार होने के बाद फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'आज हर भारतीय ने भारतीय टीम की जीत के लिए अपने देवी-देवता, गुरू और भगवान से दुआ मांगी। अगर कहीं भारत में देवी-देवता या भगवान होते और उनके वश में कुछ होता तो क्या वह पूरे देश को निराश कर भारतीय टीम को हारने देते?'

भगवा खेमे में हड़कंप

उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'कहां गए आज के भगवान...धाम वाले?' गोपामऊ से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश के इस तरह के पोस्ट से भगवा खेमे में हड़कंप मच गया है।'

(हरदोई से राम श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement