Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुजफ्फरनगर में गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ, बोले- 2 साल में दो लाख नौजवानों को देंगे सरकारी नौकरी

मुजफ्फरनगर में गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ, बोले- 2 साल में दो लाख नौजवानों को देंगे सरकारी नौकरी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार अगले 2 साल में दो लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी देगी। उन्होंने इस दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Aug 22, 2024 20:39 IST, Updated : Aug 22, 2024 21:03 IST
CM Yogi Adityanath in Muzaffarnagar said will give government jobs to two lakh youth in 2 years- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO मुजफ्फरनगर में गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रदेश सरकार अगले दो साल में दो लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देगी। उन्होंने कहा कि पहले नौकरियां निकलती थीं तो पश्चिमी उप्र के युवाओं को उससे वंचित रखा जाता था, लेकिन आज यहां के युवा और बेटियां नौकरियां प्राप्त कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि शुक्रवार से प्रदेश में 60 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू हो रही है। योगी ने कहा, ‘‘ प्रदेश में निकलने वाली सरकारी नौकरियों में पश्चिमी उप्र के युवाओं को बढ़चढ़ कर भाग लेना होगा। कोई माई का लाल युवाओं की योग्यता पर प्रश्न नहीं खड़ा कर पाएगा।’’ 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने टैबलेट का किया वितरण

उन्होंने आगाह किया कि किसी ने भी युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने की कोशिश की तो उसे जेल भेजने के साथ ही उसकी संपत्तियों को जब्त करके गरीबों में बांट दिया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को यहां बीआईटी कॉलेज में आयोजित जनपद स्तरीय वृहद रोजगार एवं ऋण मेला में शामिल हुए। इस दौरान पांच हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। साथ ही विभिन्न योजनाओं में चयनित पात्रों एवं एमएसएमई उद्यमियों में 30 करोड़ रूपये का ऋण भी वितरित किया गया। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत एक हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को टैबलेट भी वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के जनपदों में हर तीन माह में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा।

सीएम योगी बोले- आज दंगामुक्त हो चुका है प्रदेश

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह को नमन करते हुए कहा, ‘‘ मुजफ्फरनगर को सैकड़ों करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात मिल रही है। खासकर मीरापुर विधानसभा क्षेत्र को इससे सबसे ज्यादा लाभ मिलने जा रहा है।’’ उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर वही स्थान है, जो 10 साल पहले दंगों की आग में झुलसता था, आज ये दंगामुक्त हो चुका है और यहां धूमधाम से कांवड़ यात्रा निकलती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुजफ्फरनगर की नयी पहचान विकास, सुरक्षा, नौजवानों को काम, सरकारी नौकरी के रूप में बन रही है। मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ’’उन लोगों से पूछा जाना चाहिए कि उनके उस बॉन्ड का क्या हुआ, जिसे एक लाख रूपए देने के लिए भरवाया गया था।’’ 

अखिलेश यादव पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके लोग प्रदेश की बेटियों के साथ दुष्कर्म करते हैं और वह दुष्कर्मियों के साथ खड़े रहते हैं। उन्होंने इसे सपा का मॉडल बताया। उन्होंने आश्वस्त किया कि बेटियों की सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ करेगा तो अगले चौराहे पर उसका इंतजार यमराज करते मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा, ’’पहले उप्र में कोई आना नहीं चाहता था। यहां से लोग भागते थे, कैराना से पलायन हो रहा था। आज यहां से उद्योग भागते नहीं, बल्कि बड़े पैमाने पर निवेश हो रहा है। सहारनपुर और जेवर में हवाई अडडा बन रहा है। राजमार्गों का नेटवर्क सुदृढ़ हो रहा है। ये वर्तमान को बेहतर भविष्य देने का प्रयास है।’’ 

(इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement