Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. "भारत अद्भुत देश है", अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद एलन मस्क के पिता एरोल बोले- सबसे अच्छे लोग यहीं मिलेंगे

"भारत अद्भुत देश है", अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद एलन मस्क के पिता एरोल बोले- सबसे अच्छे लोग यहीं मिलेंगे

एलन मस्क के पिता एरोल मस्क आज रामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंचे। अयोध्या यात्रा के दौरान एरोल मस्क के साथ उनकी बेटी एलेक्जेंड्रा भी थीं।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jun 04, 2025 11:42 am IST, Updated : Jun 04, 2025 06:13 pm IST
आज अयोध्या पहुंचेंगे एलन मस्क के पिता एरोल मस्क- India TV Hindi
आज अयोध्या पहुंचेंगे एलन मस्क के पिता एरोल मस्क

दुनिया के सबसे रईसों में शुमार अमेरिकी अरबपति, टेस्ला और X के सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क आज अयोध्या के राम मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने रामलला के दर्शन किए। इस दौरान एरोल मस्क के साथ उनकी बेटी एलेक्जेंड्रा भी थीं। एरोल मस्क रामलला के मंदिर में दर्शन के बाद पास के हनुमानगढ़ी मंदिर भी पहुंचे।

"भारत अद्भुत जगह है"

रामलला के दर्शन के बाद एरोल मस्क ने कहा "भारत एक अद्भुत जगह है। जितना संभव हो सके उतने लोगों को भारत आना चाहिए। जिस देश से मैं आता हूं, वहां बहुत सारे भारतीय हैं। इसलिए, मैं भारतीय संस्कृति को जानता हूं। यहां के लोग प्यार और दयालुता से भरे हुए हैं, शायद वे सबसे अच्छे लोग हैं, जिनसे आप मिल सकते हैं। हमारे पास कुछ स्मार्ट (व्यावसायिक) योजनाएं हैं जिन पर विचार किया जा रहा है... मुझे लगता है कि वे (भारत-अमेरिका संबंध) बहुत अच्छे होंगे।"

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

अयोध्या में पहले से ही त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा मौजूद है। इसमें उच्च तकनीक वाली ड्रोन रोधी प्रणाली की 24 घंटे तैनाती शामिल है, जो अनधिकृत हवाई गतिविधियों की पहचान करने और उन्हें मार गिराने में सक्षम है। अधिकारियों ने बताया कि मंदिर क्षेत्र में और उसके आस-पास सुरक्षा व्यवस्था में सीसीटीवी से निगरानी, आगंतुकों की नियमित जांच और विशेष रूप से प्रशिक्षित कर्मियों की तैनाती शामिल है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस यात्रा के लिए आधिकारिक तौर पर कोई अतिरिक्त सुरक्षा नहीं बढ़ाई जाएगी, क्योंकि पहले से ही पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त मौजूद हैं।

6 जून तक भारत में एरोल मस्क

हरियाणा स्थित कंपनी सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम लिमिटेड के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम लिमिटेड के वैश्विक सलाहकार एरोल मस्क ने 1 जून को अपनी भारत यात्रा शुरू की थी और वह 6 जून तक देश में रहेंगे। कंपनी ने कहा कि मस्क की यात्रा भारत की बढ़ती हरित प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग के बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी लाने पर केंद्रित है। सर्वोटेक के प्रबंध निदेशक रमन भाटिया के भी आज राम मंदिर जाने की संभावना है।

राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा

बता दें कि अयोध्या में 5 जून को राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर प्रभु श्रीराम के दरबार समेत कुल 7 मंदिरों में भव्य प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे। राम मंदिर के पहले तल पर राजा राम का दरबार होगा। इस दरबार में भगवान राम उनके अनुज लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, माता जानकी और सेवक हनुमान होंगे। (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें- 

पीएम मोदी के गोली वाले बयान से क्यों है खौफ में पाकिस्तान? बिलबिला रहे धमकी देने वाले बिलावल भुट्टो

"जान महल" नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाला एक और जासूस गिरफ्तार, ज्योति मल्होत्रा और दानिश से भी कनेक्शन

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement