Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बिजनौर के पूर्व MLA मोहम्मद गाजी गिरफ्तार, जेल में बंद समधी शाहनवाज राणा को भेजा था मोबाइल फोन

बिजनौर के पूर्व MLA मोहम्मद गाजी गिरफ्तार, जेल में बंद समधी शाहनवाज राणा को भेजा था मोबाइल फोन

मुजफ्फरनगर जिला जेल के अंदर तलाशी अभियान के दौरान पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया जिसके बाद पूरी सच्चाई सामने आई। इस मामले में उनके समधी और बढ़ापुर के पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Apr 17, 2025 01:48 pm IST, Updated : Apr 17, 2025 01:48 pm IST
mohammed ghazi shahnawaz rana- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO मोहम्मद गाजी और शाहनवाज राणा।

यूपी के मुजफ्फरनगर जिला जेल में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। राणा को अवैध रूप से मोबाइल फोन पहुंचाने के आरोप में उनके समधी और बढ़ापुर के पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी को बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। बढ़ापुर विधानसभा क्षेत्र बिजनौर जिले में आता है। एसपी सत्यनारायण प्रजापत के अनुसार, पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से जिला जेल के अंदर बरामद मोबाइल फोन के संबंध में गाजी को बुधवार को नई मंडी थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। राणा गाजी का संबंधी है। वह पांच दिसंबर, 2024 से जेल में बंद है और वर्तमान में एक स्थानीय स्टील फैक्ट्री में जीएसटी छापे में बाधा डालने से संबंधित मामले में न्यायिक हिरासत में है।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि कुछ दिन पहले जिला कारागार में चेकिंग के दौरान पृथकवास बैरक से पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ था। इतना ही नहीं, मोबाइल बरामदगी की पूछताछ के दौरान शाहनवाज राणा ने जेलर राजेश कुमार सिंह के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। उन्हें धमकी तक दे डाली। इस घटना ने जेल प्रशासन को सकते में डाल दिया।

पूछताछ के दौरान पता चला कि पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी अपने रिश्तेदार शाहनवाज राणा के लिए जेल में मोबाइल फोन पहुंचाने में शामिल थे। सबूतों के आधार पर गाजी को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने गाजी से घंटो पूछताछ की और गिरफ्तारी कर ली। आज उसे कोर्ट में पेश किया जाना है।

मोहम्मद गाजी का दामाद है राणा का बेटा

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राणा का बेटा मोहम्मद गाजी का दामाद है। मामले में जांच जारी है और अधिकारी यह भी पता लगा रहे हैं कि मोबाइल फोन उच्च सुरक्षा वाली जेल में कैसे पहुंचा। पुलिस ने कहा कि इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

मेरठ में एक और महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला, सांप काटने से मौत का रचा नाटक

ममता बनर्जी ने CM योगी पर बोला हमला तो अपर्णा यादव ने दिया जवाब, कहा- वो बूढ़ी हो गई हैं

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement