उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, एक पिता ने बेटी के साथ यौन उत्पीड़न और अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर एक दिन बार रविवार को 18 वर्षीय बेटी ने मजिस्ट्रेट के सामने हाजिर होकर अपने पिता के आरोपों का खंडन किया। बेटी ने दावा किया कि वह युवक के साथ अपनी मर्जी से गई थी।
कक्षा 12वीं की छात्रा है युवती
गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के निवासी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार, कक्षा 12 में पढ़ने वाली उसकी 18 वर्षीय बेटी का शनिवार को उसी गांव के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपहरण कर लिया। अपनी शिकायत में व्यक्ति ने दावा किया कि उसकी बेटी को सुबह 8.0 बजे स्कूल से एक कार में ले जाया गया और बाद में उसे घसीटकर गाड़ी में डाल दिया गया।
मोदीनगर के होटल में ले गया
पिता ने शिकायत में बताया कि इसके बाद आरोपी उसे मोदीनगर के एक होटल में ले गया, जहां उसने उसका यौन उत्पीड़न किया, अपने फोन से उसकी तस्वीरें लीं और फिर उसे राजमार्ग पर छोड़ दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार को ही मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली।
छात्रा के बयान से बदली जांच की दिशा
हालांकि, रविवार को मजिस्ट्रेट के सामने लड़की के बयान ने जांच की दिशा बदल दी है। पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि लड़की ने मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान दर्ज कराते हुए कहा, "आरोपी ने उसका अपहरण नहीं किया था, बल्कि वह अपनी मर्जी से उसके साथ गई थी, क्योंकि वह उसे पसंद करती थी।" अधिकारी ने बताया कि मामले में नए घटनाक्रम के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। (इनपुट- भाषा)
ये भी पढ़ें-
चंद्रग्रहण के दिन बिरयानी और मछली बनाने पर बवाल, भीड़ ने घर पर किया हमला, परिवार को पीटा
गुजरात में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों का अलर्ट किया जारी