Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बेटे करण के नामांकन पर बृजभूषण सिंह का ऐलान, शामिल होंगे अयोध्या, गोरखपुर समेत इन जिलों के लोग

बेटे करण के नामांकन पर बृजभूषण सिंह का ऐलान, शामिल होंगे अयोध्या, गोरखपुर समेत इन जिलों के लोग

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की चर्चित कैसरगंज लोकसभा सीट से बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट दिया और उसके बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दिया है। आज शुक्रवार को करण सिंह नामांकन दाखिल करेंगे।

Written By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : May 03, 2024 9:51 IST, Updated : May 03, 2024 14:49 IST
lok sabha elections 2024 - India TV Hindi
Image Source : PTI lok sabha elections 2024

भारतीय जनता पार्टी ने बीते गुरुवार को आखिरकार कैसरगंज लोकसभा सीट के लिए अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने कैसरगंज से वर्तमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट दिया है। दरअसल, बृजभूषण पर पहलवानों द्वारा यौन शोषण के आरोपों के बाद से ही टिकट कटने के कयास लगाए जा रहे थे। अब भाजपा ने बृजभूषण सिंह की जगह उसके बेटे करण भूषण को कैसरगंज से टिकट दिया है। बृजभूषण ने अब बेटे की उम्मीदवारी और नामांकन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। 

इन जिलों के लोग होंगे शामिल

कैसरगंज से अपने बेटे करण भूषण की उम्मीदवारी और नामांकन पर भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बयान जारी किया है। बृजभूषण ने कहा कि अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी, बस्ती से बड़ी संख्या में समर्थक यहां एकत्र हुए हैं। हम जल्द ही करण भूषण का नामांकन दाखिल करने के लिए गोंडा के लिए रवाना होंगे।

बेटे को टिकट पर क्या बोले बृजभूषण 

बेटे करण को टिकट मिलने के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा "पार्टी नेतृत्व को इस बात के लिए धन्यवाद कि उन्होंने हमारे बेटे करण भूषण शरण सिंह पर विश्वास जताया। ये चुनाव है और हम दो-तीन दिन से बाहर हैं। ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता है कि कितने वोट से जीतेंगे। दो-तीन दिन बाद हम आपके इस सवाल का जवाब देंगे।" बृजभूषण ने आगे बताया कि उनके बेटे 11 बजे नामांकन करने जाएंगे। वहीं, जब उनसे पूछा गया कि क्या वह भी बेटे के साथ होंगे। मजाकिया अंदाज में इसका जवाब देते हुए बृजभूषण ने कहा कि अगर आप लोग अनुमति दें तो साथ होंगे।

छह बार सांसद रहे हैं बृजभूषण

कैसरगंज लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा। बृजभूषण शरण सिंह कैसरगंज लोकसभा सीट से निवर्तमान सांसद हैं। वह छह बार सांसद रह चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी के अलावा वह समाजवादी पार्टी के टिकट पर भी चुनाव जीत चुके हैं। सांसद बृजभूषण सिंह ने अपने ऊपर लगाए गए यौन शोषण के सभी आरोपों को सिरे से नकारा है।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: अमेठी के कांग्रेस प्रत्याशी को लिस्ट पर नहीं है भरोसा! जानें कैसा रहा पहला रिएक्शन; देखें Video


बसपा ने भदोही और वाराणसी से फिर बदला प्रत्याशी, जानें किसको मिला टिकट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement